बिजली का करंट लगने मासूम बच्ची की हुई मौत, घर में मचा कोहराम
बरेली । थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के अगरास गांव में आज सुबह हाईटेंशन बिजली की लाइन का खंभे से अचानक टूट गया। बच्ची टूटे हुए बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई ,जिससे मासूम बच्ची के बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जाहिद हुसैन की मासूम बच्ची सोफिया उम्र 11 साल अपने घर के पास बस्ती में खेल रही थी , तभी बिजली का तार अचानक खंबे से टूट कर गिर गया, जिससे मासूम बच्ची सोफिया की बिजली के तार की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मोहल्ले एवं गांव के मोहम्मद आरिफ और डॉक्टर मुन्ने ने बिजली विभाग को तुरंत फोन कर बिजली की लाइन बंद करा दी। उसके बाद पुलिस और बच्ची के परिजन को फोन कर घटना की जानकारी दी। मासूम बच्ची की मौत की खबर सुन बच्ची के पिता जाहिद हुसैन, माता जहरा बी, आदि परिजन और मोहल्ले के समसुल, शानू अल्वी, मुस्ताक अल्वी, हाजी वकील अहमद, मोहम्मद आरिफ आदि लोग मौके पर पहुंचे तो देखा बच्चे का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। गांव की मासूम बच्ची की मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया । गांव के सैकड़ों लोग बच्ची को देखने के लिए पहुंचे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम बच्ची सोफिया की मौत हो जाने के कारण उसकी मां जहरा बी और पिता जाहिद हुसैन और उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
मासूम बच्ची के पिता जाहिद हुसैन ने बताया उनके चार बच्चे हैं जिसमें दो लड़की दो लड़के हैं। सोफिया दूसरे नंबर की 11 साल की बच्ची थी। वह गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ती थी और कक्षा तीन की छात्रा थी। मासूम बच्ची सोफिया अपने साथी बच्चों के साथ खेल रही थी तभी अचानक बिजली का तार टूटकर गिर गया। सोफिया की बिजली के तार की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई।