BareillyLatestReligionUttar Pradesh

10 मई सुबह को 10:30 बजे अदा की जाएगी सैयद बाबा के कुल शरीफ की रस्म

बरेली । आगामी 10 मई को हजरत सैयद बाबा के कुल शरीफ की रस्म को अदा किया जाएगा। दरगाह शाहदाना वली पर छोटे उर्स सतरवी शरीफ के प्रोग्राम को लेकर एक मीटिंग दरगाह परिसर में की गई। शनिवार से शुरू होने जा रहा है दरगाह शाहदाना वली पर छोटा उर्स।

मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया शनिवार (हफ्ता) 6 मई को बाद नमाज़े फ़ज़र कुरान पाक की तिलावत 5 रोजा उर्स का आगाज होगा। बाद नमाज़े ईशा उल्मा-ए-इकराम की तकरीर होगी। 7मई को बाद नमाज़े ईशा महफिले समा का प्रोग्राम होगा।

8 मई को बाद नमाजे असर शाम 5:30 बजे सरकार शाहदाना वली के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी। 9 मई को हजरत केले शाह बाबा के कुल शरीफ की रस्म शाम 5:30 बजे अदा की जाएगी। 10 मई सुबह 10:30 बजे सैयद बाबा के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। उर्स के सारे प्रोग्राम शहज़ादे तहसीन ए मिल्लत सूफी रिजवान रजा खां की सदारत में होंगे। दरगाह के मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खां नूरी ने उर्स की कमेटी गठित कर सभी को जिम्मेदारियां बाट दी है।जिलाधिकारी से बिजली पानी सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की अपील की गई है।

मीटिंग में मुख्य रूप से सलीम रजा,गफूर पहलवान,युसूफ इब्राहिम,अब्दुल सलाम नूरी,भूरा साबरी,शान खां, गुफरान दाना,जावेद खां,शादाब खां, गुल्लन खां,हाफिज खां, शफी खां,मिर्ज़ा मुकर्रम,हाजी नईम वारसी,सईद खां,खलील कादरी,शाहाब मिर्ज़ा,आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!