नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने को लेकर एडीजी, आईजी ने दिए आवश्यक दिशानिर्देश
बरेली । नगर निकाय चुनाव 2023 को लेकर सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर एडीजी पीसी मीना और आईजी राकेश कुमार द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन बरेली सभागार में सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बरेली में आगामी 11 मई को (द्वितीय चरण) में नगर निकाय चुनाव होना है , जिसको सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पूर्व में ही कार्ययोजना तैयार करने एवं चुनाव आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाने को लेकर चर्चा हुई।चुनाव के परिप्रेक्ष्य में अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरूद्ध आवश्यक निरोधात्मक/वैधानिक कार्यवाही अमल में लाने को कहा। जनपद प्रयागराज की घटना के दृष्टिगत पुलिस गस्त / अभिसूचना इकाईयों की सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए।
अन्तर्राज्यीय / अन्तर्जनपदीय बॉर्डर पर सतर्क दृष्टि रखते हुये प्रभावी चौकिंग प्रारम्भ करने एवं सभी बैरियरों पर संचार माध्यमों की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए। मतदान के दिन डायल 112 के वाहनों का रूट चार्ट एवं उनकी डियूटी के स्थान को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए।चुनाव ड्यूटी में गैर जनपद से आने वाली पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण करने ,उनके रहने, बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था का उचित प्रबंध करने को कहा साथ ही पुलिस बल की जिस क्षेत्र में ड्यूटी लगी है उसी क्षेत्र में ठहरने की व्यवस्था की करने के निर्देश दिए।
अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन द्वारा जनपद में शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र कम संख्या में जमा होने पर नाराज़गी जताई तथा सभी थाना प्रभारियों को नगर निकाय चुनाव से पहले अधिक से अधिक संख्या में लाइसेंस धारकों के शस्त्र जमा करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि जनपद में फरीदपुर और प्रेमनगर थानाक्षेत्र में हुयी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।संवेदनशील मतदान केन्दों की ड्रोन कैमरों से निगरानी करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कदम उठाने को कहा।
सभी पीआरवी/ पब्लिक क्लस्टर मोबाइल को रूट का भ्रमण करा कर ब्रीफ करने को कहा। सम्बन्धित अधिकारीगण द्वारा सभी पोलिंग बूथों का भौतिक निरीक्षण कर लिया करने तथा मतदान केन्द्रों पर प्रकाश व चार पहिया गाड़ी पहुॅंचने की व्यवस्था को पूर्व में ही चैक कर लिया को कहा।हिस्ट्रीशीटरों व आपराधिक इतिहास वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश एवं जनपदों में प्रतिदिन अभियान चलाकर माननीय न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू का तामीला कराए जाने के भी निर्देश दिए।दंगा निरोधक उपकरणों को चैक करने तथा सभी पुलिस वाहनों में दंगा निरोधक उपकरण का वितरण करने के निर्देश दिए।
महिला पुलिस बल के ठहरने की उचित व्यवस्था करने एवं प्रत्येक शुक्रवार को सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी भी पुलिस लाइन में परेड में सम्मिलित होने के निर्देश दिए।सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर सतर्क दृष्टि रखने व सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाली छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल कार्यवाही अमल में लाने एवं इसके अतिरिक्त आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।एडीजी बरेली जोन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, जनपद बरेली में ग्राम सुरक्षा प्रहरियों को आई कार्ड, टॉर्च व साइकिल वितरित कर हरी झण्डी दिखाकर उनके गन्तव्य स्थान पर रवाना किया गया तथा बरेली कॉलेज, बरेली में वीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।