एक लाख रुपए ले उड़ा जेबकतरा,सीसीटीवी में हुआ कैद
ट्रेडिंग कंपनी से रुपए लेकर ई रिक्शा से वापस आ रहे व्यक्ति की जेब काटकर 1 लाख रुपए जेबकतरा ले उड़ा।बताया जाता है कि यह मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है । पीड़ित ने थाना बारादरी जाकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया परंतु कार्रवाई ना होने पर उसने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर जेबकतरे को गिरफ्तार कर रुपए बरामद करने की मांग की है।
बरेली । ट्रेडिंग कंपनी से दो लाख रुपए लेकर ई-रिक्शा से वापस आ रहे व्यक्ति की जेब से जेबकतरा एक लाख रुपए ले उड़ा। पीड़ित ने इस बाबत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि जेबकतरे को गिरफ्तार कर रुपए बरामद करने की बात की है। पीड़ित ने कहा कि जेबकतरे की ये हरकत सीसीटीवी में कैद हुई है।
मेहनत की कमाई कुछ ही पल में लुट गई। थाना बारादरी क्षेत्र में जेब कतरे ने आढ़ती का एक लाख ले उड़ा। भुता निवासी रामबाबू गुप्ता पुत्र चुन्नीलाल गुप्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आफिस में पेश होकर बताया कि वह 28 मार्च को कालीबाड़ी स्थित अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी से अपना दो लाख रुपया लेकर वापस जा रहा था। वह श्यामगंज चौराह तक पैदल गया इसके उपरांत ई-रिक्शा पर बैठ गया। कुछ ही दूर जाकर एक व्यक्ति बैग लेकर पास बैठा जिसने उसकी पैंट की बाई जेब काटकर उसमें रखे एक लाख रुपये निकाल लिए और चलते ई-रिक्शा से कूद गया ।
ई-रिक्शा के पीछे एक बाइक चल रही थी जिस पर वह बैठकर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि दूसरी जेब में रखा हुआ एक लाख बच गया है। आरोपी ई-रिक्शा से कूदकर मोटरसाइकिल पर बैठता हुआ सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ है। पीड़ित ने मांग की है, कि आरोपी की जानकारी जुटाकर उसे पकड़कर पैसा बरामद किया जाए। पीड़ित का कहना है कि वह थाना बारादरी में भी शिकायत कर चुका है परंतु कोई कार्रवाई नही हुई।