BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

साइबर क्राइम ठग ने सर्राफा व्यापारी से 10 हज़ार रुपये ठगे

रिपोर्ट - डॉ.मुदित प्रताप सिंह

बरेली। साइबर क्राइम अपराधी (ठग) अब इमोशनल ब्लैकमेल कर झांसे में लेकर लोगो के खातों से धनराशि उड़ा रहे है। कस्बे के सर्राफा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर पोरवाल की पत्नी को एक साइबर ठग ने इमोशनल ब्लैकमेल कर झांसे में लेकर कर उनके खाते से 10 हजार रुपये उड़ा लिए।

IMG 20230325 WA0068
सर्राफा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर पोरवाल

जानकारी के अनुसार कस्बे के सर्राफा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर पोरवाल निवासी मोहल्ला माली ने बताया उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राखी गुप्ता के मोबाइल पर एक साइबर क्राइम ठग ने फोन किया कि आपके खाते में ट्रांजेक्शन करते समय धोखे से दस हजार रुपये पहुंच गए हैं , और कहा मैडम जी जल्दी रुपये वापस कर दो मेरे परिवार का एक सदस्य अस्पताल है मैं उसी के लिए रुपये अपने खाते में पड़वा रहा था। चौकाने की बात यह है कि उनके मोबाइल पर मैसेज भी आया। उनकी पत्नी राखी गुप्ता ने बगैर कुछ सोचे समझे दया का भाव दिखाते हुए खाता बगैर चेक किए अपनी बेटी से उसको 10 हजार रुपये उसके मोबाइल नंबर पर भिजवा दिए। रुपये भेजने के बाद जब उनकी बेटी ने खाता चेक किया तो उनके खाते से 10 हजार कट तो गए लेकिन साइबर क्राइम ठग द्वारा बताए गए रुपए खाते में नहीं आए तब उनको लगा उनके साथ साइबर अपराध ठगी की है।

जब उनकी पत्नी और बेटी ने उन्हें यह बात बताई तो वो दंग रह गए।वो तुरंत बैंक पहुंचे और बैंक मैनेजर को सारी बात बताई । उसके बाद बैंक मैनेजर ने तुरंत उनकी पत्नी के अकाउंट एटीएम चेक सब बंद करा दिए। उसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी । कस्बे में सर्राफा व्यापारी सुधीर पोरवाल के साथ हुई साइबर ठगी की खबर सुन कस्बे के व्यापारी उनके प्रतिष्ठान पर पहुंच गए और आक्रोश जाहिर करते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!