BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

सद्दाम को ढूंढ रही पुलिस , लल्लागद्दी की रिमांड की डेट 27 मार्च

▪️ इज्जत नगर थाने में तैनात दरोगा और सिपाही पर सद्दाम के गुर्गे से पैसे लेने के लगे थे आरोप ▪️ एसपी सिटी का कहना सद्दाम के गुर्गे से पैसे लेने के मामले में दरोगा और सिपाही निर्दोष, किसी अन्य मामले में चल रही दोनों की जांच

बरेली । उमेशपाल हत्याकांड के बाद एसटीएफ, एसआईटी और एसओजी बरेली जेल में बंद अशरफ के लगभग सभी गुर्गों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है, लेकिन अभी तक अशरफ का साला सद्दाम फरार चल रहा है,पुलिस की टीमें फरार चल रहे सद्दाम की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। वहीं प्रकरण में इज्जतनगर थाने के दरोगा व एक सिपाही पर सद्दाम के गुर्गे फरहद को पकडऩे के बाद 25 हजार रुपए लेकर छोडऩे के आरोप लगे थे,लेकिन जांच में सामने आया कि उक्त दरोगा और सिपाही पर लगे आरोप निर्दोष साबित हुए हैं लेकिन किसी अन्य मामले में अभी दोनों की जांच चल रही है, जिसे अशरफ प्रकरण से बेवजह जोड़ा जा रहा है।

lalla gaddi and

किसी दूसरे मामले में चल रही है जांच

अशरफ के साले सद्दाम के करीबी गांव परतापुर जीवन सहाय निवासी फरहद उर्फ गुड्डू को पुलिस ने अरेस्ट करने के बाद जेल भेज दिया है। आरोपित द्वारा सद्दाम के साथ मिलकर शहर में कई प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने की बात साफ हो गई है। इज्जतनगर थाने में तैनात दरोगा सचिन शर्मा और सिपाही अंकित चौधरी पर आरोप लगे थे कि उन्होंने 15 दिन पहले सद्दाम के गुर्गे फरहद को अरेस्ट कर लिया था, लेकिन 25 हजार रुपए लेकर छोड़ दिया , बाद में पुलिस ने दोबारा से उसे अरेस्ट किया तो आरोपित ने दरोगा सचिन शर्मा और सिपाही अंकित चौधरी को 25 हजार रुपए देने की बात कही। मामला गंभीर होने पर एसआईटी प्रभारी ने जांच कराई तो दोनों को किसी अन्य प्रकरण से जोड़ा जा रहा था, सद्दाम के गुर्गे से पैसे लेने का मामला निराधार निकला।

27 को लल्ला गद्दी की मिलेगी रिमांड

केस की विवेचना कर रहे सीओ थर्ड आशीष प्रताप सिंह ने कोर्ट में लल्ला गद्दी की तीन दिन की रिमांड अर्जी लगाई है, जिस पर उसके वकील ने समय मांगा था। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 27 मार्च नियत की है। 27 मार्च को लल्ला गद्दी की रिमांड मिलेगी।

वर्जन

इज्जनगर थाने के दरोगा सचिन शर्मा व सिपाही अंकित पर 25 हजार रुपए लेकर सद्दाम के गुर्गे फरहद को छोडऩे के आरोप लगे थे, मामले की जांच कराई गई तो दोनों पर किसी दूसरे मामले में आरोप लगाए गए थे। रुपए लेकर आरोपित फरहद को छोडऩे के आरोप निराधार हैं। फिर भी मामले की हर बिंदु से जांच की जा रही है।

राहुल भाटी, एसपी सिटी

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!