घर के बाहर खड़े होकर गाली गलौज, विरोध पर तमंचा लेकर पहुंचा आरोपी
एसएचओ बोले चैन या अंगूठी तो नहीं लूटी , दबंगों के हौंसले बुलन्द, शिकायत पर पहुँची चीता से भी की अभद्रता, सीओ के आदेश पर तत्काल हरकत में आई पुलिस आरोपी को उठाया।
बरेली । दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह हर किसी को एक ही निगाह से देख रहे हैं ,और दहशत फैला रहे हैं। जबकि योगी सरकार एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिन-रात अभियान चला रही है वही दबंग महिलाओं से अभद्रता करने से बाज नहीं आ रहे हैैं।
मामला है थाना सुभाष नगर मणिनाथ के अशोकनगर का जहां की रहने वाली एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीओ किला को शिकायतीपत्र देते हुए बताया कि 7 मार्च 2023 को उनके पड़ोस में रहने वाला एक युवक देर रात दरवाजे पर गाली-गलौज कर रहा था , जिसका विरोध किया गया तो वह वापस चला गया परंतु कुछ ही समय बाद तमंचा लेकर वापस आया और बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।
जिसकी शिकायत मणिनाथ चौकी पर की गई तब चौकी इंचार्ज ने होली के निबटते ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले आरोपी का पिता शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था ,तब चौकी में शिकायत करने पर आरोपी ने अपने पिता की तरफ से पीड़ित पक्ष के पैर पकड़कर माफी मांगते हुए कारवाई ना करने की मांग की थी , जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
परंतु अब शिकायत पर पहुंची चीता पुलिस के साथ भी आरोपी के परिवार द्वारा अभद्रता की गई , पीड़िता का देवर वरिष्ठ पत्रकार है जो मामले का संज्ञान लेने शुक्रवार को थाने पहुंचा तो एसएचओ द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए कहां गया कि सिर्फ गाली-गलौज हुई है या सोने की चेन व अंगूठी भी लूटी है ? इसी बात से रुष्ठ पत्रकार ने तहरीर की एक कॉपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम लिखकर उनके कार्यालय पहुंचे और सीओ किला को दी और पूरी बात बताई। जिस पर सीओ के आदेश के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपी को उठा लिया। पीड़िता ने बताया है कि उसके घर पर जवान बेटियां हैं और आरोपी दबंग है इसलिए उन पर कार्रवाई जरूरी है।