AccidentBareillyLatestUttar Pradesh
होली मिलकर आ रहे ग्रामीणों की बाइकें टकराई , तीन घायल
खबर मे क्या क्या
बरेली। बहेड़ी स्थित साले की ससुराल से होली मिलकर वापस आ रहे ग्रामीणों की दो बाइकें रिच्छा स्टेशन के पास आमने सामने से टकरा गईं जिसमें 3 लोग घायल हो गए , घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
थाना हाफिजगंज के गांव अहमदाबाद निवासी 30 वर्षीय सत्यप्रकाश पुत्र नेत्रपाल गिरधरपुर निवासी अपने साले राजपाल के साथ होली मिलने बहेड़ी गया था।बहेड़ी से मोटरसाइकिल से वापस आते समय रिच्छा स्टेशन के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई जिसमें सत्यप्रकाश और राजपाल साथ ही दूसरा बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।