BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

माफिया अतीक के भाई से विधि विरुद्ध मुलाकात करवाने पर गिरफ्तारी

बरेली । बरेली की जिला जेल में निरुद्ध माफिया अतीक अहमद के भाई असरफ से एक पर्ची पर जेल अधिकारियों के आदेश पर 6 से 7 लोगों की मुलाकात करवाने के जुर्म में जेल आरक्षी, कर्मचारी, मुलाकात करने वाले अशरफ के साले व उसके साथी लल्ला गद्दी व टैंपू से कैंटीन का सामान लाने वाले नन्हे उर्फ दयाराम, व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वही अपना नाम बदलकर सद्दाम बारादरी थाना क्षेत्र की फाईक एनक्लेव कॉलोनी में अपने नौकर के साथ रहता था, इस मामले में थाना बारादरी में गंभीर धाराओं में सद्दाम के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वही इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने दो आरोपियों जेल आरक्षी शिवहरि अवस्थी और ड्राइवर दयाराम उर्फ नन्हे को गिरफ्तार किया गया है।

new project 9 1678207697
अतीक का भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ

प्रयागराज में हुए जघन्य हत्याकांड के बाद पुलिस माफिया अतीक से संबंधित सभी लोगों पर अपनी निगाहें जमाए हुए है। माफिया अतीक अहमद का भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ बीती 11 जुलाई 2020 से इलाहाबाद की नैनी जेल से ट्रांसफर होकर बरेली जिला जेल में आया था और अभी भी यहीं पर निरुद्ध है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला जेल में निरुद्ध अशरफ का साला सद्दाम अपने साथी लल्ला गद्दी व अन्य लोगों के साथ बगैर पर्ची के जेल स्टाफ अथवा जेल आरक्षी शिवहरि अवस्थी की मदद से बिना पर्ची के मुलाकात के स्थान से हटकर अन्य जगह पर घंटों मुलाकात करते थे।

images 11
जिला जेल बरेली
इन धाराओं में इनके खिलाफ हुआ मुकदमा

वहीं जेल के अंदर अपने टैंपू से सब्जी पहुंचाने वाले नन्ने उर्फ दयाराम के द्वारा अशरफ के लिए खाने-पीने का व अन्य सामान पहुंचाया जाता था। बरेली पुलिस और एसओजी की टीम ने मामले की छानबीन की तो यह सब निकल कर सामने आया। इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में धारा 147/384/506 /201/120B/195A/34 सीआरपीसी व धारा 7/8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व धारा 42बी/54 कारागार अधिनियम व धारा 7 सीएलए एक्ट के तहत सद्दाम और उसके साथी लल्ला गद्दी , जेल आरक्षी शिवहरि अवस्थी, जेल का अन्य स्टाफ जो इस मामले में शामिल था तथा मुलाकात करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

IMG 20230307 WA0063
थाना बिथरी चैनपुर पुलिस की गिरफ्त में खड़े आरोपी जेल आरक्षी शिवहरि अवस्थी व टेंपो चालक नन्हे उर्फ दयाराम
इनकी हुई गिरफ्तारी

मामले में जिला जेल आरक्षी शिवहरि अवस्थी और टेंपो चालक नन्हे उर्फ दयाराम पुत्र सोहनलाल निवासी सैदपुर कुर्मियान थाना बिथरी चैनपुर बरेली को मुखबिर की सूचना पर बिथरी चैनपुर पुलिस और एसओजी टीम द्वारा कुआंडांडा चौराहे से गिरफ्तार किया गया।

अभी अन्य लोग भी आयेंगे लपेटे में

जेल के अंदर एक बार में एक पर्ची पर अधिकारियों के आदेश पर 6 से 7 लोगों की मुलाकात , मुलाकात स्थल के अलावा अन्य जगहों पर 1 से 2 घंटे तक कराई जाती थी। जेल के अंदर इस तरीके की मुलाकात होना जेल आरक्षी शिवहरि अवस्थी और एक अधिकारी का काम नहीं हो सकता , इसमें जेल स्टाफ के ज्यादातर लोग शामिल होंगे। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। अभी जेल के कई और अधिकारी और कर्मचारी के इस लपेटे में आने की संभावना है।

अपने नौकर के साथ नाम बदलकर रहता था अशरफ का साला सद्दाम

बरेली की जिला जेल में निरुद्ध माफिया अतीक के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ से मुलाकात करने के लिए उसका साला सद्दाम बरेली में ही रहता था। सद्दाम अपना नाम बदलकर मुस्ताक के नाम से अपने नौकर के साथ बारादरी थाना क्षेत्र की कॉलोनी फाईक एनक्लेव में किराए पर रहता था। इस मामले में थाना बारादरी में धारा 174/23/420/467/ 468/471/480/457/506 के तहत सद्दाम के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।फिलहाल इन मामलों में दोनों थानों बारादरी और बिथरी चैनपुर की पुलिस गंभीरता से कार्रवाई में जुटी हुई है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!