BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

पुरानी पेंशन बहाली के लिए 21 मार्च को होगा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

बरेली। नरमू के मंडल कार्यालय पर केंद्र राज्य पेंशन बहाली मंच के तत्वाधान में बैठक संपन्न हुई। नरमू के मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज इस बैठक में इनकम टैक्स के रविंद्र सिंह, राज्य सरकार संयुक्त परिषद के सुनील जैन ,शिक्षक संघ से हसन एवं विनोद, संयुक्त परिषद से ही इंजीनियर विवेक शर्मा, नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन से राजेश दुबे,मुशर्रफ खान, एन ई रेलवे मजदूर यूनियन से बसंत चतुर्वेदी, सुरेंद्र सिंह मलिक, आर के पांडेय, प्रशांत सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

IMG 20230306 WA0049

जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए 21 मार्च 2023 को दिन में 11:00 बजे एक विशाल रैली इनकम टैक्स कार्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक निकाली जाएगी। जिसमें बरेली के सभी राज्य एवं केंद्र सरकार के कर्मचारी हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे और ज्ञापन के माध्यम से सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए बाध्य करेंगे।

IMG 20230306 WA0048

नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष एवं संयुक्त मोर्चा के संयोजक बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि अब मजदूरों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है और अगर सरकार ने फिर भी उनकी जायज मांगों को जिसमें पुरानी पेंशन बहाली प्रमुख मुद्दा है, नहीं माना तो सभी केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के बाध्य होंगे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!