BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

होली और शबे बरात शांति पूर्वक मनाने की अपील

IMG 20230306 WA0045
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

बरेली । दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शबे बरात और होली के त्योहार को अमन व शांति के साथ मनाने की अपील की है। मौलाना ने एक विडियो जारी किया है , जिसमें उन्होंने कहा‌ है कि कल पूरे भारत में हिन्दू और मुसलमानो के दो त्योहार एक साथ में पड़ रहे हैं , दोनों सम्प्रदाय के लोग आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ एक दूसरे के त्योहार को सम्मान देते हुए शांति पूर्वक मनाएं।

मौलाना ने खास तौर पर मुसलमानों से अपील करते हुए कहा शबे बरात का त्योहार खुदा की बारगाह में अपने गुनाहों से तोबा करने और माफी मांगने का दिन है, रात में नौजवान रोड पर गाडियों का हुड़दंग न करें, खामोशी के साथ कब्रिस्तान जाएं फातिहा पड़ें और खामोशी के साथ अपने घरों को वापस‌‌ आएं, ये देखें की जहां होली जलाई जा रही है वहां जाने आने से परहेज़ करें।

मौलाना ने हिन्दू भाइयों से भी अपील की है कि रंग डालने में बहुत ऐहतियात से काम लें , और जिन लोगों को रंग से आपत्ति हो सकती है उन पर रंग बिल्कुल न डालें, और मुसलमानों के धार्मिक स्थलों की‌ दीवारों पर भी‌ रंग न डालें। मौलाना ने सभी समुदाय के लोगों से कहा कि पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें और शासन की दी गई गाइड लाइन का पालन करें , और अगर किसी को कोई शिक़ायत होती है तो फौरन उच्च अधिकारियों को सूचना दे, इससे देश का वातावरण और खुशगवार माहौल बना रहेगा और शांति के दुश्मनों के मनसूबे फेल हो जाएंगे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!