बोर्ड परीक्षा के समापन के साथ-साथ हुआ 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह
बरेली । हम सभी जानते हैं कि कल बोर्ड परीक्षाओं का समापन हो गया । इसके साथ ही जनता इंग्लिश इंटर कॉलेज में कक्षा 12 के छात्र- छात्राओं का आज विदाई समारोह संपन्न कराया गया ।
बोर्ड परीक्षाएं 16 से आरंभ हुई थी बोर्ड परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने विदाई समारोह को परीक्षाओं के बाद संपन्न कराने का निर्णय लिया जिसमें कक्षा 12 की विदाई समारोह को आज बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ ही संपन्न कराया गया। जिसमें विद्यार्थियों का स्वागत रिबन कटवा कर किया गया।
विद्यार्थियों के मनोरंजन हेतु रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी की गई। साथ ही प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मिस एवं मिस्टर फेयरवेल का चुनाव किया गया। विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय के साथ रहे अपने अनुभवों को साझा किया ।
साथ ही उन्होंने अपने जूनियर विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी पहले से करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय के साथ उनकी बहुत सी खट्टी मीठी यादें रही हैं। जहां एक ओर उनको शिक्षकों की डाट याद आई वहीं दूसरी ओर शिक्षकों द्वारा दी गई नसीहत व प्यार को याद कर वह भावुक हो उठे । उन्होंने कहा कि जहां एक ओर हमारी स्कूली लाइफ खत्म हो रही है वहीं दूसरी ओर हमारी जीवन की नई शुरुआत भी हो रही है परंतु विद्यालय छोड़ने का दुख उनकी आंखों में साफ दिखाई दिया।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर काशिफ रजा ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको जीवन में कभी भी किसी भी काम को करने से पीछे हटने तथा जीवन में नित नए आयामों को नित नए बुलंदियों को छूने की कामना की। उन्होंने कहा कि यदि आप में जुनून है तो आप बुलंदियों की हदों को पार कर जाएंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्या जैनब ने जहां एक ओर विद्यार्थियों के स्कूल लाइफ खत्म होने पर दुख प्रकट किया , वहीं उनकी नई लाइफ कॉलेज लाइफ शुरू होने पर उनको बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर एक नई कहानी की शुरुआत के पीछे पुरानी कहानी का तो अंत होना अनिवार्य है। यह तो जीवन का नियम है , कि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहने वाला । एक दिन तो हमें अपने स्कूली जीवन को छोड़कर आगे बढ़ना होता है।
इस समारोह के मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिवम कुमार, दीपशिखा सिंह, प्रिया सिंह, फरहीन, शीबा, किरण, सविता, अनीता आदि मौजूद रहे तथा सभी शिक्षकगण ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको अपना आशीर्वाद प्रदान किया।