AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

स्कूटी से स्कूल जाते समय कार ने मारी टक्कर , तीन घायल

बरेली। स्कूटी से स्कूल जाते समय कार ने टक्कर मार दी। स्कूटी पर सवार स्कूल की प्रधानाचार्य शिक्षामित्र और एक छात्रा घायल हो गई। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Capture2023 02
एक्सीडेंट में घायल प्रधानाचार्य और शिक्षिका

थाना बारादरी क्षेत्र की पब्लिक बिहार कॉलोनी निवासी प्रधानाचार्य अमिता मिश्रा ने बताया स्कूटी से मेरे साथ शिक्षामित्र नीलम कुमारी गंगवार पत्नी आकाश चंद गंगवार नवादा शेखान थाना बारादरी निवासी और छात्रा स्वाति 8 वर्षीय पुत्री पृथ्वीराज चौहान पवन बिहार कॉलोनी निवासी साथ में स्कूटी से थाना बिथरी चैनपुरपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गांव कचौड़ी जा रही थी । हाइवे पार करते समय रामपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिसमें छात्रा स्वाति , प्रधानाचार्य अमिता मिश्रा और शिक्षा मित्र नीलम कुमारी गंगवार तीनो घायल हो गई । घायलों को जिला पहुंचाया गया नीलम कुमारी गंगवार को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कार को पुलिस ने चालक सहित पकड़ लिया है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!