BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

होली व शबे बारात को लेकर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की मीटिंग

बरेली । आज कोतवाली में पीस कमेटी की मीटिंग होली और शबे बारात के उपलक्ष में हुई जिसमे शहर के पीस कमेटी के मेंबर इकट्ठा हुए।शहर के जुड़े हुए कोतवाली क्षेत्र के पीस कमेटी के मेंबर सदस्य इस मीटिंग में मौजूद रहे।इस अवसर पर एसपी सिटी राहुल भाटी ने सभी को संबोधित किया और सभी ने एसपी सिटी से वायदा किया कि हम सभी लोग मिलकर शबे बारात व होली का का त्योहार शांतिप्रिय तरीके से मनाएंगे, शांति प्रिय वातावरण बनाए रखने के लिए पीस कमेटी के मेंबरों ने अपील की और इसमें अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। शहर में बच्चे बूढ़े जवान को पीस कमेटी के मेंबरों को नसीहत दी कि शबे बारात का त्यौहार बड़ा सादगी व अदब का त्यौहार है। दरगाह से जुड़े हुए हाजी जावेद ने कहा कि शबे बरात में अदब से कब्रिस्तान में फातिहा पढ़कर अपने घर पर लौटें।

IMG 20230224 WA0011 1
पीस कमेटी की मीटिंग में त्योहारों को लेकर अमन व शांति का पैगाम देते वरिष्ठ समाजसेवी जहीर अहमद

इस मौके पर जहीर अहमद ने कहा कि सभी लोग अदब से कब्रिस्तान में फातिहा पढ़कर घर वापस लौटें और रास्ते में अगर कोई बच्चा रंग डाल दें तो उसका बुरा न मानें क्योंकि होली का प्यार मोहब्बत का त्योहार भी इसी समय है ।
इस मौके पर जनार्दन आचार्य ने कहा कि होली और शबेबरात का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सद्भाव से मनाएं , एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का आदर करें ।

इस अवसर पर शहर कोतवाल हिमांशु निगम ने पुरानी बातों को दोहराया और कहा हमारे शहर में अमन पसंद लोग रहते हैं, हम सबको मिलकर दोनों त्योहारों को अमन व शांति से मानना चाहिए।

मीटिंग में हाजी जावेद ,कासिम नियाजी, मनोज भारती, लवली इन कपूर, विशाल मेहरोत्रा ,पार्षद सर्वेश रस्तोगी, पार्षद आरिफ कुरैशी, बिलाल,मोहम्मद नबी, पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जहीर अहमद, एसएसआई वकार,बिहारीपुर चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह सहित तमाम कोतवाली थाने के चौकी इंचार्ज मौजूद रहे ।इस मौके पर शहर कोतवाल हिमांशु निगम ने सभी का धन्यवाद किया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!