मोहन भागवत के बयान के विरोध में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने दिया धरना
बरेली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक मोहन भागवत ने 6 फरवरी संत रविदास जयंती के अवसर पर सनातन धर्म की जातियों में बांटने का दोषी पंडितों को ठहराने के विरोध में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में प्रार्थना सभा मंत्र का आयोजन किया ।
मालूम हो कि बरेली में पांच दिवसीय प्रवास पर संघ प्रमुख मोहन भागवत बरेली में उपस्थित हैं तथा अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने विरोध प्रदर्शन किया और त्रिभुवन शर्मा ने कहा है कि या तो मोहन भागवत अपनी बात को स्पष्ट करें या माफी मांगे ।
इन व्यान से ब्राह्मण समाज को ठेस पहुंची है । अखिल भारतीय ब्राह्मण माहसभा के त्रिभुवन शर्मा गायत्री शर्मा महेश चंद पाठक , प्यारेलाल शर्मा , कौशल सारस्वत , ब्रजकिशोर शर्मा , विनोद भूषण उपाध्याय , के एन पंचोली , रामअवतार पाठक , संजीव शंखधार , सूर्य कुमार अग्निहोत्री , केशव पंडित , हरिओम गौतम , देवेश कुमार द्विवेदी , नितिन भाटिया आदि विशेष जन उपस्थित थे।