BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

साली के इश्क में पागल जीजा ने कर दी पत्नी की हत्या

बरेली । बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में घर में लूट की साजिश रचकर अपनी साली से शादी करने के उद्देश्य से पत्नी को मौत के घाट उतारने की सनसनीखेज वारदात का आज पुलिस खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर पति को 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

IMG 20230215
झोलाछाप डॉक्टर की मृतक पत्नी नसरीन का फाइल फोटो

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव पदारथपुर निवासी झोलाछाप डॉक्टर फारूक आलम को अपनी साली से इश्क हो गया था। फारूक आलम ने जब अपनी साली से शादी की बात कही तो उसने कहा कि अगर उसकी बहन उसके घर में नहीं होती तो वह उससे शादी कर लेती। साली की इस बात को पूरा करने के लिए फारूक आलम ने अपनी पत्नी नसरीन को मौत के घाट उतारने की योजना बना डाली।

Capture2023 02
मीडिया के सामने अपने जुर्म को कबूल था हत्यारोपी पति फारुख आलम

फारूक आलम ने अपने घर के गहने छुपा दिए और अपनी पत्नी नसरीन से कहा कि तुम मेरे लिए क्या जान दे सकती हो यह कहते हुए उसने अपनी पत्नी के मुंह पर दुपट्टा बांध दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद फारूक आलम ने अपने पेट को सुन्न करने का इंजेक्शन लगाकर कट लगा लिया और लोहे की रॉड से अपने सिर पर खुद बार किया और खुद को घायल कर लिया।

Capture2023 02
हत्या की वारदात का खुलासा करते एसएसपी अखिलेश चौरसिया

पुलिस को यह लगे कि वास्तव में लूट हुई है यह दिखाने के उद्देश्य से उसने घर का सामान फैला दिया और जेवर घर में ही छुपा कर रख दिए। पुलिस को उसने बताया कि 2 लोग आए थे उनके कहने पर उसने दरवाजा खोला उन दोनों के पास असलहे मौजूद थे ,उन्होंने उसके पेट में चाकू मारकर और सिर पर लोहे की रॉड से वार किया इसके बाद वह बेहोश हो गया था। होश में आया तो उसकी पत्नी नसरीन मृत अवस्था में पड़ी थी और घर में सारा सामान लुटेरे लूटकर ले गए।

पुलिस ने सूझबूझ के साथ अधिकारियों के निर्देशन में फारुख आलम को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो फारुक टूट गया और उसने बताया कि उसने ही अपनी साली से शादी करने के उद्देश्य से अपनी पत्नी नसरीन की हत्या की है। फारुख की निशानदेही पर घर में छुपाया गया जेवर बरामद किया गया और लोहे की रॉड तथा लगाए गए इंजेक्शन की सिरिंज घर से ही बरामद की। लूट के उद्देश्य से लिखाए गए मुकदमे में धारा 394 का विलोपन कर धारा 302 की वृद्धि की गई जिसमें विवेचना प्रारंभ की गई है। आरोपी पति फारूख आलम को पत्नी के कत्ल में जेल भेजा गया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!