हत्या आरोपियों को बचाने में जुटी देवरनिया पुलिस , एसएसपी से शिकायत
बरेली । बीती 27 जनवरी को घर से गायब हुए युवक का 1 फरवरी को घर के पीछे शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। मृतक के परिजनों ने 4 नामजद व 2 अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। अब मृतक के माता-पिता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर थाना देवरिया के करतूतों की शिकायत करते हुए कहा है कि थाना पुलिस उन पर समझौते का दबाव बना रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
अज्ञात कारणों के चलते देवरनिया थाना क्षेत्र के मुड़िया जागीर निवासी अनवर खां के पुत्र फरमान हत्या कर दी गई थी। अनवर खां ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए दानिश ,जायरा,शाकिब, अनम और 2 अज्ञात के मुकदमा दर्ज कराया था। अनवर खान ने बताया कि बीती 27 जनवरी को उनका बेटा घर से गायब हुआ था और 1 फरवरी को उनके घर के पीछे खेत में उसका शव पड़ा हुआ मिला।
देवरनिया पुलिस ने दी गई तहरीर पर धारा 364 ,302 और 201 के तहत मुकदमा लिखने के बाद आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , मगर अन्य आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जो अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।
बाकी आरोपियों के खिलाफ पुलिस मेहरबान क्यों ?
मृतक के माता-पिता ने एसएसपी को दी गई तहरीर में बताया कि उनके बेटे के हत्यारों को थाना देवरनिया पुलिस बचाने में लगी हुई है , उन पर समझौते का दबाव बना रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों से पैसे ले लिए हैं, जिसके चलते आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। मृतक के माता-पिता ने आज एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने पुत्र की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।