BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक गौ मांस तस्कर गिरफ्तार

बरेली । इज्जतनगर पुलिस ने एक व्यक्ति को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त एक गाय के बछड़े को गौकशी के इरादे से ले जा रहा था। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पर इज्जतनगर थाने में आधा दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं।

IMG 20230215 WA0009
पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त दानिश

रात्रि पुलिस चेकिंग के दौरान अदलखिया केसरपुर रोड पर पुलिस ने देखा कि दो व्यक्ति एक गाय के बछड़े को काटने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि जब दोनों व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति दानिश पुत्र छोटे निवासी परतापुर चौधरी के पैर में गोली लगी जबकि उसका दूसरा साथी रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पूछताछ के दौरान दानिश ने भागने अभियुक्त साथी का नाम बुद्धि उर्फ जाबिर पुत्र छुट्टन निवासी भगवानपुर धीमरी थाना इज्जतनगर बताया।

IMG 20230215 WA0010
अभियुक्त दानिश के पास से बरामद किया गया तमंचा

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त का पीलीभीत जनपद में एक सक्रिय गैंग है जो आवारा घुमंतू पशुओं का वध कर उसके मांस का विक्रय कर पैसा अर्जित करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा दो कारतूस, गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।

फरार अभियुक्त जाबिर की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए दानिश को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। दानिश पर 307 , एनडीपीएस और गोकशी व अन्य तरीके के लगभग आधा दर्जन ज्यादा इज्जत नगर का जिले के अन्य थानों तथा गैर जनपद में भी मुकदमे दर्ज हैं।

अदलाखिया केसरपुर मोड़ पर रात्रि पुलिस चेकिंग के दौरान दो लोग गाय के बछड़े को काट रहे थे।पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा और गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस मुठभेड़ में घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है,अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।                            चंद्रकांता मीणा एसपी

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!