BareillyCrimeLatestUttar Pradesh
संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
बरेली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए भड़काऊ , घृणा व द्वेष फैलाने वाले बयान को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया और संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के एडवोकेट पंकज उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बताया कि बीती 6 फरवरी को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने बयान में कहा था कि पंडितों ने जातियों को बनाया साथ ही अन्य आरोप पंडितों पर लगाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने ब्राह्मण जाति पर यह आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से दे रहे हैं। कहा कि ज्ञापन के माध्यम से हमने मोहन भागवत के बयान की निंदा करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।