BareillyLatestReligionUttar Pradesh

अपनी छवि को विवादित बना रहे हैं बाबा रामदेव-मौलाना शहाबुद्दीन

बरेली। बाबा रामदेव के विवादित बयान पर जहां देश भर के मुसलमानों में रोष है वहीं दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने योग गुरु बाबा रामदेव के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा रामदेव पहले इस्लाम और सीरत का अध्ययन करे , उसके बाद फिर इस्लाम पर उंगली उठाए। जिन लोगों ने इस्लाम नहीं पढ़ा है उनको इस्लाम मज़हब के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। बगैर पढ़ें किसी के बारे में बोलना गलत रास्ते पर जाना है।

Capture2023 02
मौलाना शहाबुदीन

बाबा रामदेव ने कल राजिस्थान के बाड़मेर इलाके में कहा था कि इस्लाम में ये है कि नमाज़ पढ़ो फिर उसके बाद जो चाहे करो। हिन्दू लड़कियों को छेड़ो और लव जिहाद करो। इस पर मौलाना ने बाबा के बयान की निन्दा करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति गलत काम करता है तो उसका वो खुद जिम्मेदार है उसके धर्म को दोष देना ठीक नहीं है। इसी तरह दूसरे धर्मों के लोग भी ग़लत कार्य में लिप्त है तो क्या उनके धर्मे को जिम्मेदार ठहराना दुरूस्त होगा ?

मौलाना बरेली ने आगे कहा कि कुछ दिनों से बाबा रामदेव इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ बराबर बोल रहे हैं , जबकि उनका काम योग सिखाना और दवाईयां बेचना है बाकी इसके अलावा कुछ नहीं। देश के हर समुदाय में उनको इज्जत की निगाह से देखा जाता है मगर वो अब अपनी छवि को विवादित बनाने में लगे हुए हैं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!