BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

जमीन बिक्री में धोखाधड़ी , फर्जी नाम बताकर की जा रही थी रजिस्ट्री

बरेली । बरेली के थाना किला क्षेत्र की जमीन बिक्री को लेकर अपने साथ की जा रही धोखाधड़ी को लेकर एक प्रॉपर्टी का काम करने वाले व्यक्ति ने प्रेसवार्ता कर लोगों को जागरूक किया है , ताकि कोई और इस धोखाधड़ी का शिकार न हो।

बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के सदर बाजार के रहने वाले प्रॉपर्टी का काम करने वाले निक्की वर्मा ने आज पत्रकार वार्ता कर लोगों को ये जागरूक करने का काम किया है , कि लोग इस जमीन को न खरीदें। निक्की वर्मा का कहना है कि किला थाना क्षेत्र के स्वालेनगर दिल्ली रोड स्थित जील मोटर की जमीन को 2 करोड़ रुपए में खरीदने के लिए 5 लाख रुपए का बयाना दिया था। इस जमीन को खरीदने की बात एक ब्रोकर के जरिए हुई थी।

IMG 20230123 WA0030
फर्जीवाड़े की जानकारी देते निक्की वर्मा

ब्याना लेते बख्त उसको ये यकीन दिलाया गया कि जमीन बिल्कुल पाक साफ है कोई भी धोखाधड़ी नहीं की जा रही है। जिस नाम से जमीन को बेचा जा रहा था , उसके कागजात में शम्मो देवी पत्नी चंद्रसेन नाम लिखा हुआ था , जबकि उनसे शारदा देवी पत्नी सुखलाल के नाम में रजिस्ट्री का पैसा डालने को कहा जा रहा था।शारदा देवी के पास दो आईडी थीं , एक आईडी शम्मों देवी तो दूसरी शारदा देवी के नाम से बनी हुई थी।जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए निक्की वर्मा ने 4 लाख पचास हजार रुपए के स्टांप भी खरीदे थे,जोकि इन धोखेबाजों की वजह से बेकार हो गए।

छानबीन करने पर पता चला कि शम्मो देवी ने शारदा देवी के नाम से फर्जी कागजात बनवा रखे हैं। बहुत ज्यादा हिला हवाली के बाद निक्की वर्मा के ब्याने के 5 लाख वापस हुए।निक्की वर्मा ने अपने स्टांप में खर्च हुए पैसों की भी डिमांड की,मगर वो उन्हें वापस नहीं दिए गए। निक्की वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को अवगत कराने की कोशिश की है कि कोई भी व्यक्ति इस जमीन को ना खरीदें। इस जमीन को जो बेच रहा है , उसने फर्जी तरीके से अपने आईडी के कागजात तैयार किए हैं। निक्की वर्मा ने यह भी कहा है कि वह आगे थाना किला में इसकी तहरीर देकर कार्रवाई भी करायँगे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!