BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

शीशगढ़ के युवक का दिल्ली में हुआ अपहरण, पत्नी के व्हाट्सएप पर मैसेज कर एक लाख की मांगी फिरौती

▪️रिपोर्ट - डॉ. मुदित प्रताप सिंह

बरेली / शीशगढ़। मजदूरी के रुपये लेने दिल्ली गए युवक का वहां अपहरण हो गया। शनिवार को परिजन के व्हाट्सएप पर एक लाख रुपये की फिरौती का संदेश आया तो मामला संज्ञान में आया। अपहरणकर्ताओं की धमकी के चलते परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है।

IMG 20230122 WA0053
अपहृत व्यापारी सोहेल अहमद

शीशगढ़ निवासी सुहैल अहमद उम्र 45 बर्ष की कस्बे में किराने की दुकान है। उसने 2 साल पहले दिल्ली की एक वॉशिंग पाउडर कंपनी में काम किया था। उसकी मजदूरी के 22 हजार रुपये कंपनी के मालिक पर बकाया था। परिजनों ने बताया कि 18 जनवरी को कंपनी के मालिक का फोन आया उसने मजदूरी चुकाने के लिए युवक को दिल्ली बुलाया। युवक रुपये लेने दिल्ली चला गया। 19 जनवरी को उसने साढू अफजाल से बात की। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

शनिवार को उसके मोबाइल से पत्नी के व्हाट्सएप पर एक लाख रुपये की फिरौती का मैसेज आया। अपहरणकर्ताओं ने धमकी दी है कि उन्होंने व्यापारी का अपहरण कर लिया है, उसके खाते में जमा दो लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए हैं। एक लाख की फिरौती व्यापारी के खाते में जमा करा दें, रकम मिलने के बाद व्यापारी को छोड़ देंगे। साथ ही धमकी दी है कि पुलिस को सूचना दी तो व्यापारी की हत्या कर देंगे। मैसेज से डरें परिजनों ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!