5 दिन पहले दफन हुए युवक का चश्मदीद ने खोला हत्या का राज
बरेली । 5 दिन पहले एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था, जिसके बाद परिजनों ने उसके शव को दफना दिया था। मृतक के भाई की हत्या की गई है ऐसा एक चश्मदीद ने राज खोला। भाई की हत्या का राज खुलने के बाद थाना फरीदपुर में इस बाबत तहरीर दी गई , इसके बाद शुक्रवार को डीएम की अनुमति के बाद शव को कब्र से निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया है।
थाना फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर निवासी 40 वर्षीय नसीर अहमद का शव बीती 15 जनवरी को रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था।परिजनों ने उसके शव को दफना दिया था। शव को दफनाने के बाद एक चश्मदीद ने मृतक के भाई शमीम अहमद को राज खोलते हुए बताया कि उसके भाई नसीर अहमद की 100 रुपए के लेन-देन के चलते हत्या की गई है। चश्मदीद ने बताया कि उसकी आंखों के सामने नसीर अहमद की हत्या की गई थी और उसे यह धमकी दी गई थी कि अगर उसने राज खोला तो उसे भी जान से मार दिया जाएगा।
मृतक के भाई शमीम अहमद ने अपने भाई नसीर अहमद की हत्या की आशंका जताते हुए थाना फरीदपुर में तहरीर दी थी। पुलिस ने शव निकाले जाने की जिलाधिकारी से अनुमति मांगी थी। शुक्रवार को जिला अधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार द्वितीय दिव्यांशी सिंह की मौजूदगी में नसीर अहमद के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतक के भाई की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है ,जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसी के अनुरूप आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
दयाशंकर , इंस्पेक्टर फरीदपुर