LatestNationalPolitics

माया का एलान,2024 लोकसभा चुनाव मे अकेले दौड़ेगा हाथी,अपोज़िशन को नहीं बनायेगा अपना साथी

▪️रिपोर्ट - अल्तमश सिद्दीकी

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी एकता की कोशिशों कों बसपा प्रमुख मायावती ने करारा झटका दिया है। मायावती ने रविवार को लखनऊ मे अपने जन्मदिन के मौके पर 2024 से पहले कई राज्यों मे होने जा रहे विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव मे किसी भी दल के साथ गठबंधन न कर अकेले ही चुनाव मैदान मे उतरने का ऐलान कर दिया है।

mayawati pm 1820 051419023724
बसपा सुप्रीमो मायावती

बसपा सुप्रीमो के एकला चलो की घोषणा से भगवा बिग्रेड के विरुद्ध आगामी लोकसभा चुनाव मे विपक्षी दलों के एक साथ मिलकर भाजपा को पटखनी देने की योजना को झटका लगा है।लखनऊ मे अपने जन्मदिन के अवसर पर मायावती ने किसी भी तरह के सियासी गठजोड़ की संभावना से इंकार करते हुए आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा निशाना साधा,उस पर सपा-कांग्रेस की राह पर चलने का भी आरोप लगाया।

खबर मे क्या क्या

मायावती ने इस दौरान भाजपा पर ईवीएम के ज़रिए चुनाव को प्रभावित कर जीतने और देश मे फिर से बैलेट पेपर से चुनाव कराने की ज़रूरत बताई। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए उन देशों का उदाहरण दिया,जहां फिर से ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनावी प्रक्रिया का दौर लौटा है।

इस दौरान मायावती ने बिना नाम लिए भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि साम्प्रदायिक और संकीर्ण ताकतें साम-दाम दंड भेद करके बसपा को मुख्यधारा की राजनीति से दूर करने मे लगी हुई हैं।बहरहाल अपने जन्मदिन के ज़रिए फिलहाल तो मायावती ने एकला चलो के संकेत देकर विपक्षी गठबंधन की कवायद को करारा झटका दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!