हत्या के तीन अभियुक्तों को भोजीपुरा पुलिस ने भेजा जेल
बरेली । बीती 18 दिसंबर को भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सुरला गांव में हुए जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को जेल भेज दिया। इन अभियुक्तों ने छुरों से बेरहमी से वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। हत्या में प्रयुक्त तीन छुरों को बरामद किया गया है।
बीती 18 दिसंबर को थाना भोजीपुरा में वीरपाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सुरला थाना भोजीपुरा ने अपने भाई जगदीश की रात को सोते वक्त धारदार हथियार से वार कर हत्या कर देने का मुकदमा दर्ज कराया था। जगदीश की धारदार हथियार से वार कर बेरहमी से हत्या की गई थी। पुलिस ने थाना भोजीपुरा में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ जगदीश की हत्या करने और चूंकि मृतक जगदीश अनुसूचित जाति का था इसलिए एससी/एसटी एक्ट की धारा भी सम्मिलित करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया था।
जुटाई गई जानकारी के मुताबिक पुलिस को पता चला कि सुरला गांव के रहने वाले जाहिद पुत्र हारून शाह , फकीर बख्श पुत्र करीम बख्श और छोटा पुत्र खुदा बख्श जगदीश के साथ रात में बैठते है और देर रात तक दारू पीते थे। मुखबिर ने बताया कि शायद इन्ही लोगों ने हत्या की है। साथ ही मृतक के परिजन भी इन्ही तीनों के द्वारा हत्या किए जाने की बात कह रहे थे।
आज भोजीपुरा पुलिस को सूचना मिली कि तीनों अभियुक्त जाहिद ,फकीर और छोटा इस बख्त राममूर्ति अस्पताल मंदिर तिराहे के पास से कहीं जाने की फिराक में है। भोजीपुरा इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह, सब इंस्पेक्टर विकास यादव, कांस्टेबल राहुल कुमार, सुलेख कुमार, मनीष कुमार ,अजय कुमार और शुभम कुमार द्वारा तीनों अभियुक्तों को आज सुबह लगभग 6 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों जाहिद, फकीर बख्श और छोटा से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह मृतक जगदीश के साथ बैठकर दारू पिया करते थे और आवारा छुट्टा पशुओं की सूचना देकर उनको पकड़वा दिया करते थे जिसका जगदीश विरोध करता था। घटना वाली रात को भी जगदीश और तीनों अभियुक्तों ने एक साथ बैठकर दारू की थी और आवारा पशुओं को पकड़वाने को लेकर विवाद हो गया । इसके बाद तीनों अभियुक्तों ने जगदीश पर ताबड़तोड़ छुरों से वार कर उसकी हत्या कर दी। अभियुक्तों की निशानदेही पर आला कत्ल तीन छुरों को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।