उत्तरायणी मेले का उद्घाटन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया
बरेली। बरेली क्लब मैदान में उत्तरायणी जनकल्याण समिति द्वारा 3 दिवसीय उत्तरायणी मेला का प्रारंभ आज 13 जनवरी को हो गया है। मेले का उद्घाटन करने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बरेली क्लब मैदान पहुचे और उन्होंने दोपहर में फीता काटकर उत्तरायणी मेले का शुभारंभ किया। प्रातः 10 बजे से रंग यात्रा के साथ शुरू की गई उत्तरायणी मेला की रंग यात्रा कोतवाली के सामने से कैंट विधयाक संजीव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रंगयात्रा को रवाना किया।
अनेकता में एकता के रंग समेटे बच्चे सौका समाज दूर दराज गांवो से कलाकार छौलिया टीम के साथ नावल्टी चौराहा , पटेल चौक , चौकी चौराहा , सर्किट हाउस से शहर के बीचों बीच होते हुए बरेली क्लब मेला ग्राउंड पहुंची। मेले का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल महाराष्ट्र सरकार भगत सिंह कोश्यारी ने किया । पिथौरागढ़ की छौलिया टीम मेला ग्राउंड पर पहुची। और मेला ग्राउंड पर ही शाम को ढोल नगाड़ों एवं मशकबीन से शुरुवात करके उत्तराखंड का आभास बरेली में ही करा दिया ।स्टाल धारको ने मेला मैदान में स्टॉल लगाए। स्कूल और उत्तराखंड से आई टीमों ने संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया।
उत्तरायणी मेले में अध्यक्ष प्रमोद सिंह बिष्ट व महामंत्री दिनेश चन्द्र पन्त ने विशेष सहयोग के लिये कोषाध्यक्ष देवेन्द्र मनराल, पीसी पाठक, देवेन्द्र जोशी, भवानी दत्त जोशी, डॉ मनोज काण्डपाल, मनोज पाण्डेय, सरंक्षक डी डी बेलवाल केपी एस बिष्ट, रमेश शर्मा, भुवन चन्द्र पाण्डेय, तारा जोशी, आशीष जोशी, डॉ. नवीन उप्रेती, प्रकाश पाठक, आनन्द सिंह भण्डारी, एन डी पाण्डे, पूरन दानू, जगदीश आर्या, चन्द्र प्रकाश जोशी, दिनेश पाण्डे, योगेन्द्र जोशी, मुकुल त्रिपाठी, कैप्टन ललित मोहन जोशी, के सी सती, रामेश्वर पाण्डेय, गौरव पाण्डेय, मोहन जोशी, अम्बा दत्त मठपाल, विपिन वर्मा, मोहन पाठक, उमेश तिवारी, पी एस जीना, के सी सती, कमलेश विष्ट, कमला पाण्डेय, सी बी तिवारी, रामू चन्द, पदम रावत, पूरन मेहरा, दिनेश रौथाना, दीपक जोशी, जे सी बेलवाल, धर्मानन्द जोशी, गौरव मिश्रा, दामोदर लोहनी, हितेन्द्र चौहान, जे सी काला, शंकर सिंह बोहरा, विष्णु खत्री, पी एस दताल , के एस रावत, सुमन देव कुकरेती आदि उपस्थित रहे।