जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग , तीन की मौत , एक घायल
जमीनी विवाद के चलते फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में दो पक्षों में कई राउंड फायरिंग हुई।इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल बताया जा रहा है जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार देर शाम जमीनी विवाद के चलते हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। यह खूनी जंग गन्ने की फसल के काटने को लेकर हुई। मौके पर एसएसपी आईजी एसपी देहात सहित कई थानों की फोर्स पहुंची।
बुधवार की देर शाम को जमीनी विवाद के चलते फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में गन्ने की फसल को काटने को लेकर हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई , जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक रायपुर हंस के पूर्व प्रधान सुरेश पाल तोमर ने 15 -20 लोगों के साथ आकर फायरिंग की जबकि फायरिंग का जवाब देते हुए दूसरे पक्ष ने भी फायरिंग की।
इस गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल बताए जा रहा है। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। घायल व्यक्ति का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि एक पक्ष के दो लोग और दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। देर शाम हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।