BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh

मुसलमानों को लेकर भागवत का नज़रिया बना तिल का ताड़,मुस्लिम मौलाना और नेता मे हुआ दो फाड़

▪️रिपोर्ट - अल्तमश सिद्दीकी

बरेली । आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा एक इंटरव्यू के दौरान दिये गयेे बयान मुसलमानों को देश मे डरने की ज़रूरत नहीं है का जहां बरेली के मुस्लिम उलमा मौलाना शहाबुद्दीन ने स्वागत किया है , तो वहीं संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने पलटवार करते हुए कहा है कि मुसलमान भागवत और मोदी से नहीं सिर्फ अपने अल्लाह से डरता है।आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य को कल दिये इंटरव्यू मे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मुसलमानों को लेकर कहा था कि उन्हें डरने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन उन्हें श्रेष्ठता का बोध अपने अंदर से खत्म करना होगा।

मोहन भागवत आरएसएस प्रमुख

भागवत के इस बयान का बरेली के दरगाह आलाहज़रत से जुड़े संगठन आल इण्डिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने समर्थन कर कहा है कि आरएसएस मुखिया का बयान दुरूस्त है और देश मे मुसलमान पूरी तरह सुरक्षित व महफूज़ है।उनमे न डर है और न खौफ, जो लीडरान मुसलमानों को डराने-भड़काने की कोशिश करते हैं, वे न कौम के हितैषी हैं और न देश के।मौलाना ने सरकार से सूफी-सुन्नी मुसलमानों की गवर्नमेंट मे हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग की है।

bareilly moulana
मौलाना शहाबुद्दीन

वहीं भागवत के बयान को लेकर दूसरी तरफ संभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान वर्क ने पलटवार करते हुए कहा है कि मुसलमान किसी से नहीं डरता, वो सिर्फ अपने अल्लाह से डरता।उन्होंने भाजपा-संघ पर निशाना साधते हुए उन पर देश मे हिन्दू- मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने और देश मे हिंसा व डर फैलाने का आरोप भी लगाया।सपा सांसद का कहना है कि मुसलमान भागवत और मोदी किसी से भी नहीं डरता, वो बेखौफ है और देश की तरक्की देखना चाहते हैं।वर्क ने आगे कहा कि संघ और भाजपा देश मे हिन्दू- मुस्लिम के बीच नफरत फैला रहे,मुसलमान नहीं चाहता कि देश के हालात खराब हों,लेकिन जब यह नफरत फैला रहे हैं तो फिर मुसलमान भी अपने लिए कुछ सोचने पर मजबूर होगा,वह इनसे डरेगा बिल्कुल नहीं।

ef40fae9b310eb14ba173cfb870b2ba5 original
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क

संघ पर हमला जारी रखते हुए कहा कि हमें देश के लिए चाहें कितनी भी बड़ी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े,हम देश को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं,हमने देश की आजादी के लिए पहले भी जेलें काटी हैं और फांसी के फंदे झूले हैं।लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!