प्रतिभाशाली बिजनौर की छात्रा को मिला गोल्ड मेडल, पूरे कॉलेज में रही टॉप
बरेली । आज महात्मा गांधी ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय में 20 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षा और मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं को मेडल और डिग्रियां प्रदान करने के साथ छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। वहीं बिजनौर की छात्रा पूरे कॉलेज में टॉप करने पर आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों सम्मानित किया गया।
आज महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय में हुए दीक्षांत समारोह के दौरान बिजनौर के कुंवर सत्यवीर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की छात्रा मारिया नफीस पुत्री नफीस अहमद को आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों गोल्ड मेडल और डिग्री देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस दौरान मारिया के पिता नफीस अहमद माता शमा परवीन और बहन खदीजा नफीस भी प्रोग्राम में पहुंचीं। वही मारिया को सम्मानित होने के बाद उसके पूरे परिवार ने खुद को गौरवान्वित महसूस किया।