BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

2 दिन में ही उधड़ गई गड्ढा मुक्त सड़क, की शिकायत मिली जान से मार देने की धमकी

बरेली । सरकारी कार्यों में बंदरबांट तो पहले से ही होता चला आ रहा है। इसका ताजा उदाहरण मीरगंज में देखने को मिला जिसके पता चलने पर मीडिया द्वारा भी आवाज उठाई गई थी। बरेली की मीरगंज तहसील में की गई गड्ढा मुक्त सड़क 2 दिन में ही उधड़ गई। स्थानीय निवासी ने जब इसकी शिकायत ठेकेदार से की तो ठेकेदार आग बबूला हो गया और कहा कि अगर कहीं शिकायत की तो फर्जी मुकदमे लगवा कर जेल भिजवा दूंगा। साथ ही ठेकेदार द्वारा जान से मार देने की धमकी भी दी गई।

Capture2022 12
एसएसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंची गीता

बरेली की मीरगंज तहसील से सिरौली जाने वाले रोड को गड्ढा मुक्त किया गया था। रोड पड़ने के साथ ही उधड़ने लगा था। जिस पर स्थानीय लोगों ने भी आवाज उठाई थी। वहीं स्थानीय निवासी विनय कुमार गुप्ता ने ठेकेदार से रोड को उधड़ने की शिकायत करके बहुत बड़ी गलती कर ली , जिस पर ठेकेदार आग बबूला हो गया और विनय कुमार के साथ हाथापाई की । साथ ही कहा कि अगर ज्यादा आवाज निकाली तो जान से मरवा दूंगा। कहा कि इसका हिस्सा ऊपर तक जाता है अगर कहीं शिकायत करने की कोशिश की तो फर्जी मुकदमे लगवा दूंगा।

वही विनय कुमार गुप्ता की पत्नी गीता  ने आज एसएसपी ऑफिस पहुंचकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है और ठेकेदार की करतूतों से अवगत कराया है। गीता गुप्ता ने कहा कि सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है और आवाज उठाने पर जान से मार देने की ठेकेदार द्वारा धमकी दी जा रही है। उसने जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!