CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

500 ग्राम स्मैक के साथ किला पुलिस ने तस्कर को धरा

बरेली – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी के लिए बदनाम फतेहगंज पश्चिमी के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।तस्कर के पास से 500 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।अंतरराष्ट्रीय मार्किट में स्मैक की कीमत 50 लाख रुपये आंकी जा रही है।

किला पुलिस ने नाजिम नाम के तस्कर को अरेस्ट किया,जिसे मोहल्ला रेती के चौराहे से 500 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि गिरफ्तार किया गया तस्कर फतेहगंज पश्चिमी का निवासी  है।तस्कर नाजिम के पास से बरामद स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 50 लाख बताई जा रही है।

फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज और फरीदपुर वो इलाके है जो मादक पदार्थो की तस्करी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम है। इन इलाकों में तस्करी के संबंध में दिल्ली और पंजाब की पुलिस आये दिन छापेमारी करती रहती है।फिलहाल पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी इलाके के नाजिम को गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज रही है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!