बरेली की यह संकरी पुलिया बन रही हादसों का कारण,सामाजिक संस्था बैठी अनिश्चितकालीन धरने पर
बरेली – जिला बरेली के बरेली पीलीभीत रोड पर रिठौरा के निकट बनी संकरी पुलिया के चौड़ीकरण की मांग को लेकर पैनी नज़र सामाजिक संस्था के कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है।
बरेली जिले के पीलीभीत रोड पर रिठौरा के समीप बनी ये पुलिया संकरी होने की बजह से कई दुर्घटनाओं का सबब बन चुकी है।जिसके चौड़ीकरण की मांग को लेकर पैनी नज़र सामाजिक संस्था की प्रदेश अध्यक्षा सुनीता गंगवार अपने कर्ताओं के साथ टेंट लगाकर पुलिया के समीप ही धरने पर बैठ गईं हैं।
संस्था की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता गंगवार ने पुलिया के निर्माण के लिए पहले जन जागरण अभियान शुरू किया,उसके बाद हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। हजारों लोगों के हस्ताक्षर कराए। उस हस्ताक्षर को लेकर पहली नजर के कार्यकओं ने जिला अधिकारी बरेली से संपर्क किया और पुलिया पर होने वाली जाम व दुर्घटना को लेकर ज्ञापन भी दिया, लेकिन जिला प्रशासन व पीडब्ल्यूडी की निष्क्रियता के कारण पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया।
आखिरकार पैनी नज़र की प्रदेश अध्यक्षा सुनीता गंगवार ने जिलाधिकारी बरेली को सूचित करते हुए एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग थी कि 14 जनवरी तक अगर पुलिया का निर्माण नहीं हुआ तो 15 जनवरी से संस्था अनिश्चितकालीन धरना देगी।
इसी कड़ी में प्रशासन के लचर रवैये की वजह से पैनी नजर संस्था की अध्यक्ष सुनीता गंगवार ने आज संकरी पुलिया के पास टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन के लिए शुरू कर दिया है।