शाहरुख खान की फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण के भगवा वस्त्र पहनने पर हिंदू जागरण मंच का प्रदर्शन
बरेली । शाहरुख खान की रिलीज होने वाली फिल्म पठान के एक गाने बेशर्म रंग के रिलीज होते ही बखेड़ा खड़ा हो गया है। हर तरफ हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं और दीपिका पादुकोण द्वारा पहने गए भगवा कलर के वस्त्र को लेकर यह प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इसमें उनके सनातन धर्म का अपमान किया गया है।
शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में नायिका की भूमिका दीपिका पादुकोण ने निभाई है। फिल्म का एक गाना बेशर्म रंग जारी हुआ है। इस गाने में दीपिका पादुकोण ने कई तरीके के वस्त्र पहने हैं , वहीं आखिर में एक वस्त्र भगवा कलर का भी है। इस गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण दिखाई दे रहे हैं। आखिर में पहने गए। भगवा कलर के वस्त्र को लेकर बखेड़ा खड़ा हुआ है। हिंदू संगठन इसको सनातन धर्म का अपमान बता रहे हैं।
आज बरेली के आंवला के रोडवेज बस स्टैंड के पास “हिंदू जागरण” मंच की इकाई द्वारा पठान मूवी और शाहरुख खान का पुतला दहन किया गया। यहां पर शाहरुख खान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। साथ ही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर यह फिल्म रिलीज होती है तो उत्तर प्रदेश ही नहीं संपूर्ण भारत में उसका विरोध होगा और शाहरुख खान को इसके परिणाम भुगतने होंगे।
यह सही है कि भगवा रंग सनातन धर्म का प्रतीक है परंतु यह विरोध इसलिए है कि फिल्म का नाम “पठान” है और नायक “शाहरुख खान” है।
इस प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री जयदीप पाराशरी ,जिला प्रचार प्रमुख सुनील शर्मा सौभरी, नगर अध्यक्ष आंवला रामवीर प्रजापति, नगर अध्यक्ष व एकांश खंडूजा , ऋषभ माहेश्वरी ,सोनू सिंह, मनोज कुमार सिंह, हर्षित गुप्ता ,तुलसी हिंदू बेचेलाल , अरुण कुमार , बनवारीलाल ,पिंटू सिंह ,ओमेंद्र सिंह नीरज गुप्ता आदि सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।