शिक्षा माफियाओं पर शासन सख्त, स्कूल के बाहर छेड़छाड़ करने वाले होंगे सलाखों के पीछे
बरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर छात्रा सम्मेलन आज संजय कम्युनिटी हाल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी रहीं। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कि आज उत्तर प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो सरकार चलाई जा रही है उसमें महिलाएं पूर्व सरकार से ज्यादा इस सरकार में सुरक्षित है।
गुंडों और माफियाओं को जेल के भीतर डाल दिया गया है। शिक्षा के स्तर में काफी सुधार आया है। बच्चों को स्कूल में ड्रेस यूनिफॉर्म किताबें मुफ्त दी जा रही हैं , और शिक्षा माफियाओं पर नकेल कस दी गई है , उनको जेल में डाल दिया गया है। स्कूल के बाहर छेड़छाड़ करने वालों को सीधे सलाखों के भीतर डाल दिया जा रहा है। यही कारण है कि आज प्रदेश में अमन और शांति है। सुरक्षा का वातावरण है महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं।
आज बरेली में बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। लड़कियों की संख्या को देखते हुए मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि इसमें छात्राओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी लेना इस बात का प्रतीक है की समाज को बदलने में वह सबसे आगे रहीं हैं, और रहेंगी । हर क्षेत्र में लड़कियों ने कमाल कर दिखाया है। चाहें खेलकूद का क्षेत्र हो , शिक्षा का क्षेत्र हो , नौकरी का क्षेत्र हो , व्यापार का क्षेत्र हो , छात्राएं बहुत आगे जा रही हैं और देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला विंग की महानगर अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी सक्सेना ने बताया कि इस सम्मेलन में इंटर कॉलेज , डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया है , और विकास को ऊपर रखा गया है , जिसमें वूमेन इंपावरमेंट का मुद्दा मुख्य रहा। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी का मार्गदर्शन छात्राओं को प्राप्त हुआ।
जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कहां की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा समस्याओं को सुलझाने में सबसे आगे रहा है। ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए मातृशक्ति और महिला शक्ति का एहसास कराया जाना चाहिए। यह बड़े गर्व की बात है कि आज शिक्षा मंत्री हमारे बीच मौजूद हैं । महिलाओं को इस सरकार में जितना सम्मान दिया गया है , वह कभी किसी सरकार में नहीं दिया गया । मैं स्वयं पहली बार इस प्रकार के आयोजन में सम्मिलित हो रही हूं , मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि जिस प्रकार छात्राओं ने इस सम्मेलन में रुचि दिखाई है आगे भी दिखाती रहेगी।