हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष और पूर्व चेयरमैन ने रेलवे के महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन
▪️संवाददाता , डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
बरेली /फतेहगंज पश्चिमी । कस्बे के भिटौरा रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव और दोनों प्लेटफार्म को जोड़ने की मांग को लेकर रेलवे के (जीएम) महाप्रबंधक को भिटौरा रेलवे स्टेशन पर ज्ञापन सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी भिटौरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल और मुरादाबाद के डीआरएम आनंद नंदन ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक फाटक को देखा उसके बाद 59 बी पर ट्रेन को एक पटरी से दूसरी पटरी पर ले जाने की प्रक्रिया को चला कर देखा। उसके बाद भिटौरा स्टेशन यार्ड की रिमाॅडलिंग के कार्य का निरीक्षण किया, इस दौरान रेलवे विभाग के अधिकारी लोग मौजूद रहे।
वहीं रेलवे के (जीएम) महाप्रबंधक आने की सूचना पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, पूर्व चेयरमैन सरजू यादव ने भिटौरा रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे के (जीएम) महाप्रबंधक आशुतोष गंगल से मुलाकात कर हरिद्वार जाने के लिए किसी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव और दोनों प्लेटफार्म को जोड़ने के लिए ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
संजय चौहान ने बताया कि भिटौरा स्टेशन पर केवल दिल्ली जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ठहरती है। लखनऊ और हरिद्वार जाने के लिए कोई एक्सप्रेस ट्रेन नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कहा कि बीएसएफ कैम्पस के अलावा फतेहगंज क्षेत्र में कारचोबी का काम करने वाले बड़े स्तर पर होता है अगर कोई एक्सप्रेस रुक जाएगी तो लोगों की दिक्कतें कम होंगी।
इसके अलावा दोनों प्लेटफार्म को जोड़ने के लिए ओवरब्रिज नहीं है ओवरब्रिज ना होने से दूसरे प्लेटफार्म से पहले प्लेट फार्म पर आते समय यात्री चोटिल हो जाते हैं।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, वरिष्ठ व्यापारी सचिन चौहान, अमित साहू, प्रिंस चौहान, डॉ मुदित प्रताप सिंह, पवन यादव, कपिल यादव, गोपेश यादव, अर्जुन यादव, अनिल शर्मा, नवीन कुमार गुप्ता, एके चौहान, सत्यप्रकाश, प्रदीप गुप्ता, रामपाल साहू, विजय शुक्ला, रामपाल सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे।