बड़े बकायेदारों पर नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी,रोडवेज की 20 दुकाने सील
बरेली- नगर निगम ने बड़े बकायदारों पर सीलिंग की कार्यवाही शुरु कर दी है । कुछ दिन पहले ईसाइयों की पुलिया पर दुकानों को सील किया गया था । अभी तक कई बड़े बकायदारों पर टीम कार्यवाही कर चुकी है । आज सुबह टीम ने रोडवेज पर लगभग 20 दुकानों को सील कर दिया। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बड़े बकायदारों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।
नगर निगम टैक्स जोनल प्रभारी ललतेश सक्सेना , कर अधीक्षक आरपी सिंह व आरआई राजेंद्र टीम के साथ सुबह रोडवेज स्थित मकरंदपुर सरकार पहुंची । जहां टीम ने उर्मिला सिंघल मार्केट की लगभग 20 दुकानों को सील कर दिया ।बताया कि इन दुकानों पर 15 लाख रुपये का टैक्स कर बकाया था ।
कई बार रिमांडर भेजने के बाद भी टैक्स जमा नहीं किया गया । जिसके बाद आज सुबह दुकानों पर सीलिंग की कार्यवाही की गई है । रोडवेज के अलावा नगर निगम की टीम ने कई जगह पहुंच कर बकायादारों के प्रतिष्ठानों पर सीलिंग की कार्रवाई की है।
रोडवेज के दुकानदार अपना बकाया जमा करके अपनी दुकानों को खोल रहे हैं यहां पर कई बकायादारों ने अपना बकाया पैसा जमा कर दिया है और अपनी दुकानों को खोल लिया है।
e