BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

यूरिया न मिलने पर किसानों ने साधन सहकारी समिति के बहार किया प्रदर्शन

▪️संवाददाता ,डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह

IMG 20221211 WA0033
साधन सहकारी समिति के बाहर प्रदर्शन करते किसान

बरेली /शाही । यूरिया न मिलने पर परेशान किसानों ने लालपुर साधन सहकारी समिति के बाहर प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि सोसाइटी का सचिव किसानों को यूरिया देने के बजाय ब्लैकमेलिंग कर व्यापारियों को उसकी बिक्री कर रहा है।

जानकारी के अनुसार लालपुर साधन सहकारी समिति के बहार कई किसान यूरिया खाद लेने के लिए लाइन में लगे थे। इसी बीच एक व्यापारी ट्राली में यूरिया के कट्टे भर कर वहां से गुजरा, यह देख किसानों का गुस्सा भड़क गया, और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

किसानों ने आरोप लगाया कि हमारे हिस्से की यूरिया व्यापारी को दी जा रही है। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया आलू बुवाई के समय डीएपी खाद नहीं मिल पाई थी ,अब यूरिया न मिलने से गेहूं की फसल प्रभावित हो रही है। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। समझा-बुझाकर किसानों को शांत किया गया। सोसायटी के सचिव ने बताया ब्लैकमेलिंग का आरोप बुनियाद है, यूरिया की कोई किल्लत नहीं है। भरपूर मात्रा में गोदाम पर यूरिया उपलब्ध है।

आधार कार्ड आधार कार्ड देख कर ही किसानों को यूरिया दी जा रही है, जो यूरिया ट्राली में ले जाई जा रही थी, वह पड़ोसी के गांव के किसानों की थी, प्रदर्शन के दौरान लालता प्रसाद, भानु प्रताप, ब्रजनंदन, दीनानाथ, चन्द्र प्रकाश, लक्ष्मण प्रसाद, मोहनलाल मौर्य, मिहिलाल, नंदराम, राम सिंह, आदि किसान मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!