BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

ब्याज का पैसा नहीं दिया तो तान दी बंदूक, छीनकर कर थाने में की जमा

बरेली । ब्याज का पैसा समय पर न देने पर दबंगों ने घर में घुसकर बंदूक तान दी। आरोप है कि 10 हजार रुपए ब्याज के लिए थे जिसके एवज में 48 हजार रुपए का ब्याज दिया जा चुका है। एक माह का 2 हजार रुपए ब्याज समय पर न दे पाने पर सूदखोर ने घर में घुसकर बंदूक तानी है। वही ब्याज पर लेने वाले लोगों के परिवार वालों ने बंदूक छीनकर थाने में जमा कर दी है और एक आरोपी को पकड़ लिया गया है।

Capture2022 12 0923.56.03 copy 537x302
छीनी गई बंदूक और कारतूस की पेटी

अमित कुमार निवासी तुला शेरपुर ने बताया कि उसने ब्याज पर 10, 000 रुपए 4 साल पहले लिए थे जिसका वो 48 हजार रुपए ब्याज दे चुका है। अमित ने बताया कि एक माह का 2 हजार रुपए का ब्याज उसे देना था । ब्याज समय पर ना देने पर ब्याज पर रुपए देने वाले दबंग निर्भान सिंह उर्फ नज्जू सिंह, संजय गुर्जर , ओमेंद्र गुर्जर रात के वक्त में उसके घर जा धमके और ब्याज के 2,000 रुपए देने को कहने लगे। उसने रात के वक्त में ब्याज के रुपए देने से असमर्थता जताई तो तीनो लोग जोकि असलाह साथ लेकर आए थे उन्होंने अमित कुमार के ऊपर बंदूक तान दी । आरोप है कि एक के पास अवैध तमंचा भी था।

बंदूक तान देने के बाद परिवार की महिलाएं चीखने चिल्लाने लगी जिसके बाद अमित कुमार के परिजन बाहर इकट्ठे हुए और उन्होंने अमित पर तानी हुई बंदूक छीन ली। आरोप है कि एक को पकड़ भी लिया गया। वहीं छीनी हुई बंदूक को अमित कुमार और उसके परिवार वालों ने थाने में जमा करा दिया। साथ ही अमित कुमार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए थाना इज्जत नगर में प्रार्थना पत्र दिया है।

दो पक्षों में झगड़ा हुआ है, बंदूक को छीनकर जमा किया गया है। मामले की जांच की जा रही है ,जो भी विधिक कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी। अरुण कुमार श्रीवास्तव , इंस्पेक्टर इज्जत नगर

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!