CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

25 हज़ार लीटर अल्कोहल के साथ 5 अभियुक्त गिरफ्तार

बरेली – 25 हजार लीटर अल्कोहल के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। यह अभियुक्त टैंकर से अल्कोहल निकालकर ड्रमों में भर रहे थे। निकाले गए अल्कोहल का प्रयोग आने वाले पंचायती चुनाव में शराब बनाने में प्रयोग किया जाना था।

बरेली के थाना मीरगंज क्षेत्र मैं नेशनल हाईवे 24 स्थित गुरुनानक दशमेश ढाबा पर एक टैंकर खड़ा हुआ था जिसमें से कुछ लोग केमिकल को निकाल रहे थे।शक होने पर लोगों ने पूछताछ की तो बताया कि यह अल्कोहल है।इसको निकाला जा रहा है।

लोगों ने थाना मीरगंज को इस बाबत अवगत कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गाड़ी के कागजात चेक किए तो देखा कि उसमें 24000 लीटर मिथाइल अल्कोहल के कागजात बने हुए हैं।

पूछताछ करने पर बताया कि वह 1000 लीटर अल्कोहल को कुलवंत सिंह के हाथ बेच रहे थे जिसको आगामी पंचायती चुनाव में शराब बनाने के लिए उपयोग किया जाना था।

टैंकर के बराबर में खड़े पिकअप से भी 550 लीटर अल्कोहल को बरामद किया गया है,जिसमें 3 ड्रम, 1000 प्लास्टिक की बोतल ,शराब बनाने के बाद में पैकिंग करने के लिए 550 ढक्कन,बरामद हुए हैं।

पुलिस ने ट्रक चालक और कंडक्टर सहित ढाबा मालिक और उसके सहयोगी साथ में पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने टैंकर और पिकअप सहित पिकअप में मौजूद सामान कब्जे में ले लिया है।एसपी क्राइम सुशील कुमार ने बताया कि बरामद अल्कोहल 2.5 ग्रेड का है जिससे भारी मात्रा में शराब बनाई जा सकती है।

पहले भो हो चुकी है जहरीली शराब से लोगों की मौत

गौरतलब है कि जहरीली शराब पीने से बरेली में कई लोगों की मौत हो चुकी है।बर्ष 2004 में मीरगंज में ऐसी ही जहरीली शराब को पीने से दियोसास, परौरा, नगरिया कल्याणपुर, सिंधौली, सैंजना में 30 लोगों की मौत हो गई थी। उस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।इसमें दो आरोपियों की जेल में मौत हो चुकी है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!