शेरगढ़ प्राथमिक विद्यालय में छत का प्लास्टर गिरा, ठंड के मौसम में खुले में हो रही पढ़ाई
▪️संवाददाता - डॉ.मुदित सिंह
बरेली /शेरगढ़ । शेरगढ़ प्राथमिक विद्यालय में छत का प्लास्टर गिरने से ठंड के मौसम में बच्चे खुले में कर रहे पढ़ाई, जानकारी के अनुसार गांव नूराबाद में प्राथमिक विद्यालय की छत का प्लास्टर छूट-छूट कर गिरने के कारण अनहोनी की आशंका बनी हुई है। इसी कारण छात्र छात्राएं खुले में पढ़ने को मजबूर हैं। जिले भर में विद्यालय को कायाकल्प योजना के तहत चमकाया जा रहा है , वहीं गांव नूराबाद में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे ठंड में खुले में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद आरिफ ने बताया कि विद्यालय में लगा नल भी दूषित पानी देता था। उसे रीबोर तो करा दिया गया, लेकिन अभी तक फर्श नहीं पड़ा है, इस कारण छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं विद्यालय के इर्द गिर्द गंदगी का अंबार लगा हुआ है। अधिकारियों को लिखित शिकायत देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार इसी तरह फतेहगंज पश्चिमी प्राथमिक विद्यालय प्रथम में कुछ समय पहले छत का प्लास्टर टूट कर कई बार गिर चुका है मौके पर पहुंचे अधिकारियों और विधायक ने स्कूल का मौका मुआयना सर्वे किया, और स्कूल की दो मंजिला पु्रानी बिल्डिंग गिराकर नई बिल्डिंग बनाने का आश्वासन दिया था मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।