AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

बृहस्पतिवार बाजार से नगर आयुक्त ने हटवाये फड़ , गरीब फड़ बाले परिवार चलाने को परेशान

बरेली । सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास वहीं दूसरी तरफ बरेली नगर निगम की नगर आयुक्त के नेतृत्व में गरीब फड़ बालो के ऊपर इस तरह डंडा घुमाया उनके फड़ उठा कर फेंक दिए । गरीब दुकानदारो ने अपनी दुकानें हटा ली । और बोले जब दुकाने नहीं लगाएंगे तो बच्चों को कैसे पालेंगे।

बृहस्पतिवार को नगर निगम की टीम ने कुतुबखाना से कोतवाली तक चला अतिक्रमण अभियान कुमार टाकीज के पास गोल मार्केट में लगे बृहस्पतिवार के बाजार को हटा दिया , अभियान में नगर आयुक्त निधि गुप्ता , सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार , सीओ प्रथम स्वेता यादव और कोतवाल हिमांशु निगम का पुलिस फोर्स तैनात रहा ।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!