CrimeLatestMauUttar Pradesh

घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया ग्राम विकास अधिकारी

मऊ । घूस लेना ग्राम विकास अधिकारी को महंगा पड़ गया। एंटी करप्शन की टीम ने ग्राम प्रधान पति से घूस लेते ग्राम विकास अधिकारी अमरेश सिंह को विकास भवन के बाहर गिरफ्तार कर लिया।

Capture2022 12 0112.20.00 copy 471x297
रिश्वतखोर ग्राम विकास अधिकारी अमरेश सिंह

पूरा मामला मऊ जिले के रतनपुरा विकासखंड के इटौरा ग्राम का है। ग्राम में कम्पोजिट विद्यालय में कायाकल्प योजना के माध्यम से टाइल्स लगवाया गया था उसी का बजट पास कराने के लिए ग्राम विकास अधिकारी अमरेश सिंह ग्राम प्रधान से 20 हजार घुस मांग रहा था। बार-बार सिफारिश करने के बावजूद भी बजट नहीं पास हो पाया तो ग्राम प्रधान ने जिले के अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकला।

Capture2022 12 0112.18.55 copy 503x319
शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार

इसके बाद ग्राम प्रधान पति ने अश्वनी सिंह गोरखपुर एंटी करप्शन टीम से शिकायत की उसके बाद एंटी करप्शन की टीम मऊ जनपद में आ धमकी और जिलाधिकारी से मिलकर के टीम गठित की।
टीम ने प्लान के तहत घूस देने के लिए ग्राम विकास अधिकारी अमरेश सिंह को विकास भवन के बाहर बुलाया और यहीं पर घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

Capture2022 12 0112.19.08 copy 463x293
घटना की जानकारी देते सीओ सिटी , धनंजय मिश्रा

एंटी करप्शन की टीम ने इटौरा गांव के ग्राम विकास अधिकारी अमरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है , इनको कोतवाली थाने में पुलिस के हिरासत में रखा गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। धनंजय मिश्रा ,सीओ सिटी

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!