गश्त के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से दरोगा की मौत
बरेली । अज्ञात वाहन की टक्कर से दरोगा की मौत हो गई। मृतक दरोगा भोजीपुरा थाने में तैनात थे। घटना रात्रि 1:00 बजे की बताई जा रही है। दरोगा की मौत के बाद पुलिस लाइन बरेली में दिवंगत को विधिवत रूप से श्रद्धांजलि दी गई।
भोजीपुरा थाने में तैनात थे दरोगा संजय कुमार
भोजीपुरा थाने में तैनात दरोगा संजय सिंह रात में लगभग 1:00 बजे थाने की सरकारी जीप से गश्त कर रहे थे । पुल और थाने के बीच में गाड़ी रोककर टॉयलेट करने के लिए रुके थे । अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी दरोगा संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दरोगा को राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां इलाज दौरान मौत उनकी हो गई।
पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
पुलिस लाइन में एडीजी राजकुमार , एसपी सिटी राहुल भाटी , एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल , एसपी क्राइम एमपी सिंह , एसपी ट्राफिक राम मोहन सिंह सहित सभी सीओ और पुलिस कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी।
2013 बैच के थे मृतक दरोगा संजय कुमार
थाना भोजीपुरा मैं तैनात 41 बर्षीय दरोगा संजय सिंह पुत्र स्वर्गीय दलपत सिंह जिला बुलंदशहर थाना सिकंदराबाद के गांव हदीमपुर के निवासी थे , 2013 बेच के सब इंस्पेक्टर थे । 17 नवंबर को थाना भोजीपुरा में चार्ज लिया था । रात्रि में ड्यूटी थी गस्त के दौरान सोमवार व मंगलवार की रात्रि लगभग एक बजे थाना भोजीपुरा की सरकारी जीते गश्त कर रहे थे साथ में कांस्टेबल ललित और देवेंद्र थे ।
दरोगा संजय सिंह को टॉयलेट करने के लिए रुके पुल और थाने के बीच में गाड़ी रोक कर टॉयलेट कर रहे थे। बहेड़ी की तरफ से आ रही अज्ञात वाहन ने दरोगा संजय सिंह के टक्कर मार दी जिसमें संजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने संजय सिंह को राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज दौरान उनकी मौत हो गई।
संजय सिंह की पत्नी रजनी देवी और दो बच्चे है । लड़का 16 बर्ष का हिमांशु और लड़की 13 वर्षीय हिमांशी है। संजय सिंह की पत्नी और बच्चे गाजियाबाद में रहते हैं। थाना भोजीपुरा पुलिस ने संजय सिंह के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया उसके बाद संजय सिंह को पुलिस लाइन ले गए।
पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि
पुलिस लाइन में एडीजी राजकुमार , एसपी सिटी राहुल भाटी , एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल , एसपी क्राइम एमपी सिंह , एएसपी चंद्रकांत मीणा , एसपी ट्राफिक राममोहन सिंह , और सभी सीओ , दरोगा और पुलिसकर्मियों ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी । उसके बाद परिजन शव को गाजियाबाद ले गए।