दो दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
चन्दौली – पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा धारा 302 के अनावरण हेतु दिए गए।निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमचंद के निकट परीक्षण में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा भुवनेश चिंकारा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह व पुलिस टीम द्वारा जनता से की गई पूछताछ व विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त विकास पुत्र मिट्ठू यादव निवासी रैमला थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को मुखबिर की सूचना पर बीती रात्रि को सैदपुर पुल के पास लगे बैरिया से बुलेट के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के जेब से मृतक मुंशी सोनकर का पीले धातु की सिकड़ी रुद्राक्ष की माला व मृतक की ब्रेजा कार की दो अदद चाभी का गुच्छा बरामद हुआ।अभियुक्त के बयान के अनुसार इसके सहयोगी मुलायम यादव निवासी जनपद वाराणसी, भिख्खु यादव जनपद जौनपुर,रोहित यादव जनपद वाराणसी के बताए जा रहे हैं।
वही गिरफ्तार अभियुक्त विकास ने बताया कि मैं मृतक मुंशी सोनकर से अवैध असलहे खरीद कर बेचा करता था। उसी का कुछ पैसा मेरे ऊपर बकाया था। जिसे लेकर कई बार उसने मुझे मारा पीटा और बेइज्जती करता था।जिस बात को लेकर मेरे मन में खुन्नस भरी हुई थी।
जिसको लेकर मेरे साथ ही मुलायम यादव रोहित यादव और भिख्खू यादव भगतुआ स्थित मेरे मुर्गी फार्म पर बैठकर शराब पी रहे थे,कि मुलायम ने कहा कि तुम्हारा कोई दुश्मन हो तो उसे आज खत्म कर देते। इस बात को लेकर मैंने मुंशी सोनकर का नाम लेते हुए सारी बात बताई,तो सोच समझकर सारे दोस्तों ने एक प्लानिंग के तहत जनपद चंदौली के बलुआ निवासी मुंशी सोनकर की हत्या कर दी।
रिपोर्ट -पवन कुमार श्रीवास्तव