कस्तूरबा नगर निगम बालिका विद्यालय में चोरी
बरेली के कस्तूरबा नगर निगम बालिका विद्यालय के ताले लगे हुए मिले और अंदर से 9 सीपीयू,1 यूपीएस,1स्कैनर,सहारा कंपनी के 6 कंप्यूटर व 6 सीपीयू,3 पुराने पंखे व कागजात चोरी हुए हैं। इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाला खुद विद्यालय का चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी राजेश कुमार कश्यप बताया जा रहा है।
बरेली । बरेली के कस्तूरबा नगर निगम बालिका विद्यालय में बीती 21 नवंबर को जब विद्यालय की प्रधानाचार्य ने विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष को खुलवाया तो वो हैरान रह गईं।विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष से 9 सीपीयू, 1 यूपीएस, 1स्कैनर,सहारा कंपनी के 6 कंप्यूटर व यूपीएस,3 पुराने पंखे व जरूरी कागजात गायब मिले।
विद्यालय की शादी विद्यालय के लिपिक व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पास रहती है। पूंछतांछ में पता चला कि विद्यालय के अंदर यह चोरी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी राजेश कुमार कश्यप ने की है। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना त्यागी ने बताया कि राजेश कश्यप ने विद्यालय से चोरी करना स्वीकार किया है। इस मामले में विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना त्यागी ने थाना कोतवाली में आरोपी राजेश कश्यप के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है , मगर अभी तक ना तो चोरी का माल बरामद किया गया है और ना ही चोरी करने वाले विद्यालय के कर्मचारी राजेश कुमार कश्यप से कोई पूंछतांछ की है।