CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

दबंगों की पिटाई से ग्रामीण की मौत

बरेली । जमीन पर कब्जा करने आए दबंगों का विरोध करने पर दबंगों ने पिटाई कर दी , जिसमें ग्रामीण की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा था जिसका विरोध करने पर हुई मारपीट के बाद हार्ट अटैक से मौत हुई है।

IMG 20221123 WA0037 copy 327x264
मृतक गुलाम नबी का फाइल फोटो

थाना सिरौली क्षेत्र के गांव पिपरिया उपराला निवासी गुलाम नबी पुत्र मिट्ठू की गांव के करीब ही जमीन है। गुलाम नबी से जमीन खरीदने के लिए एग्रीमेंट कराने की गांव के ही रहने वाले बुद्धि से बात हुई थी। वही आरोप है कि गांव के प्रधान पप्पू और उसके दो भाई तथा बुद्धि और लीलाधर ने जबरन गुलाम नबी से एक कागज पर अंगूठा लगवा लिया। इसके बाद गुलाम नबी की जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए। विरोध करने पर बुद्धि ,लीलाधर पप्पू प्रधान और उसके दो भाइयों ने गुलाम नबी के साथ मारपीट की। इस मारपीट में गुलाम नबी गंभीर रूप से घायल हो गया । इसके बाद उसकी मौत हो गई।

गुलाम नबी के परिजनों का आरोप है कि गुलाम नबी की मौत दबंगों की मारपीट और जमीन हड़प लेने के डर की वजह से आए हार्ट अटैक से हुई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक गुलाम नबी के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!