CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

बरेली में बिजली का बिल जमा करने के नाम पर कर्मचारी ने की 83 हजार रुपए की ठगी

बरेली – कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज पर व्यापारियों से बिजली का बिल जमा करने के नाम पर 83 हजार रुपए की ठगी की गई है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों  ने बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है,साथ ही व्यापारी नेताओं ने कोतवाली में पहुंचकर कर्मचारी पर एफआईआर दर्ज कराने की भी बात कही है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने विद्युत विभाग के एसई से मिलकर बिजली विभाग के कर्मचारी शानू फरीद को बर्खास्त करने को लेकर ज्ञापन दिया।

व्यापारियों का कहना है कि कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज के दुकानदारों के पास बिजली विभाग का कर्मचारी शानू फरीद आया और उनका बिजली का बिल आधा माफ करने का लालच देकर 7 दुकानदारों से 83 हजार रुपए ऐंठ लिए।

दुकानदारों का कहना है शानू फरीद ने उनको बिजली बिल की रसीद भी दी मगर उनका पिछले का बकाया बिल अगले बिल में जुड़ कर आ गया।

दरअसल शानू ने बिजली विभाग में पहुंचकर अपने अकाउंट के चेक देकर 7 दुकानदारों के बिल की रशीद विभाग से कटवाली और दुकानदारों को दे दी,मगर अकाउंट में पैसे ना होने की वजह से चेक बाउंस हो गए और दुकानदारों का बिल दोबारा से जुड़कर आ गया।

साथ ही एक दुकानदार का मीटर चेंज कराने के नाम पर भी शानू फरीद ने रुपए ऐंठ लिए,बाद में बिजिलेंस को भेजकर चेकिंग करा दी

उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने इस मामले में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर से शिकायत की तो उन्होंने व्यापारियों से इसकी शिकायत बिजली विभाग के एसई से करने को कहा।व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसई से मिलकर कर्मचारी शानू के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन दिया है।

साथ ही व्यापारियों का कहना है कि वह कोतवाली में पहुंचकर कर्मचारी शानू फरीद के खिलाफ मुकदमा लिखने के लिए तहरीर देंगे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!