PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

मुस्लिमों को साधने मे जुटे भगवा दल ने आज़म के मजबूत गढ़ रामपुर से फिर आकाश सक्सेना पर फेंका पांसा

अलतमश सिद्दीकी

रामपुर । कद्दावर सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान की विधानसभा सदस्यता रद्द किये जाने के बाद सत्तारूढ़ दल बीजेपी द्वारा उन्हें उनके घर मे घेरने की रणनीति के बीच रामपुर मे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी बीजेपी की स्ट्रेटजी काउंटर करने के लिए आज़म खान की पत्नी, पूर्व विधायक व राज्यसभा सदस्य डा.तंजीन फातिमा पर बाजी खेल सकती है।

दरअसल बीजेपी के आज़म को उनके घर मे घेरने की योजना के बीच समाजवादी पार्टी और आज़म खान हर दांव,हर कदम फूंक फूंक कर रख रहें है। आज़म परिवार के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो सपा रामपुर से कोई कमजोर कैंडिडेट नहीं उताकर बीजेपी को माईलेज नहीं देना चाहेगी इसलिए कद्दावर नेता आज़म खान की पत्नी तंजीन फातिमा का नाम लगभग फाईनल माना जा रहा है।

तंजीम फातिमा एक तो रामपुर से विधायक रहने के अलावा राज्यसभा सदस्य भी रह चुकी हैं इसलिए सपा उनकी पत्नी की वरिष्ठता का फायदा उठाने के साथ रामपुर की जनता मे आज़म की विधानसभा सदस्यता रद्द करने को लेकर उनके साथ हुई नाइंसाफी का पैगाम देकर जो सिंपेथी उनकी पत्नी के कैंडिडेचर रूप मे हासिल कर सकती है,वो किसी अन्य चेहरे की उम्मीदवारी से पॉसिबल नहीं लगता।

ये भी पढ़ें

माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल में हुआ 13 वां वार्षिक पुरस्कार वितरण

इसके अलावा आज़म खान की पत्नी की उम्मीदवारी से सपा रामपुर की आवाम के बीच आज़म की विधायाकी रद्द किये जाने से उत्पन्न हुई सहानुभुति लहर हासिल करने के साथ रामपुर मे बीजेपी के पसमांदा मुस्लिमो को रिझाने के लिए शनिवार को हुए पसमांदा लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम को काउंटर करने की योजना पर कार्य कर रही है।

खबर है कि इसके लिए आज़म खान अपने विश्वनीय लोगों के साथ रामपुर मे रणनीति बनाने मे जुटे हुए हैं हालांकि आज़म पत्नी के अलावा उनकी बहू सिदरा के रामपुर से नाम को लेकर भी बातचीत चल रही है।लेकिन सिदरा का नया चेहरा और राजनीति मे अनुभव की कमी को मद्देनजर रखते हुए पार्टी उनकी उम्मीदवारी से भाजपा के समक्ष कोई कमजोर कड़ी नहीं छोड़ना चाहती।जिससे भगवा दल सपा और आजम का मजबूत किला फतह न कर सके।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!