21वीं वाहिनी के एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता रैली निकाल किया जागरूक
बरेली । 21वीं वाहिनी के एनसीसी कैडेटों ने सोशल सर्विस एवं कम्युनिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत शनिवार को एक विशाल रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति जन जागरण किया ।
एनसीसी की यह स्वच्छता रैली बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट स्थित वाहिनी परिसर से प्रारंभ हुई तथा आनंद आश्रम, कंपनी बाग, रामपुर गार्डन होते हुए वापस वाहिनी परिसर में आकर समाप्त हुई।
एनसीसी कैडेटों ने रैली के माध्यम से स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का नारा बुलंद किया ।
रैली के दौरान एनसीसी कैडेट स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत एवं सुन लो भाई सुन लो भाई, घर में रखो साफ सफाई आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे । कैडेटों ने अपने हाथों में बैनर एवं तख्तियां थाम रखी थी।
सेना एवं एनसीसी अधिकारियों ने कैडेटों से स्वयं की स्वच्छता के साथ-साथ अपने आसपास गली, मोहल्लों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की
इस अवसर पर बरेली कॉलेज के सहायक एनसीसी अधिकारी डॉ. मनु प्रताप, डॉ रितेश चौरसिया, डॉ अंचल अहेरी, सूबेदार सुनील कुमार छेत्री, सूबेदार सुरेंद्र सिंह, सीएचएम शंभू कुमार, हवलदार सुभाष चंद्र एवं लगभग 100 एनसीसी कैडेट शामिल रहे।