ऑनलाइन बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं भ्रष्टाचार का करें बहिष्कार:संदीप बंसल
बरेली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महिला युवा इकाइयों के साथ समस्त प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित रहे।lकार्यक्रम मे मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने प्रदेश के समस्त व्यापारियों से बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन कंपनियों के साथ साथ भ्रष्टाचार का बहिष्कार किए जाने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश के 60 जनपदों से आए व्यापारी प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई कि वह अपने किसी भी कार्य के लिए भ्रष्टाचार युक्त प्रणाली को नहीं अपनाएंगे और किसी भी काम के लिए पैसों का लेनदेन गलत तरीके से नहीं करेंगे ।
बंसल ने कहा कि देश के व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट है, बहुराष्ट्रीय कंपनियां हर घर तक, हर भारतवासी तक पहुंच चुकी हैं, अगर हम अपने व्यवसाय को जिंदा रखना चाहते हैं तो हम व्यापारी परिवार के लोगों को कड़ाई से बहुराष्ट्रीय कंपनियों से ऑनलाइन सामान लेना बंद करना होगा। अपने परिवार ,बच्चे बच्चियों को भी ऑनलाइन सामान मंगाने से रोकना होगा ।
उन्होंने कहा कि ऐसी कंपनियों का मकड़जाल फैलता जा रहा है। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार एवं विशिष्ट अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार मौजूद रहे। बैठक का संचालन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री शोभित टंडन ने किया बैठक में प्रदेश महामंत्री सतीश सर्राफ ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहारनपुर से विमल विरमानी देवरिया से उपेंद्र नाथ त्रिपाठी कानपुर से बरेली से जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी महामंत्री मुकेश सिंघल आदि ने विचार व्यक्त किये।